अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) फिर से भारत में कदम रखने जा रही है। फोर्ड ने 2021 में लगातार घटती बिक्री के कारण भारत
नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) फिर से भारत में कदम रखने जा रही है। फोर्ड ने 2021 में लगातार घटती बिक्री के कारण भारत से अपना कारोबार समेट लिया था, लेकिन अब कंपनी नए सिरे से वापसी की तैयारी कर रही है। चेन्नई प्लांट को दोबारा खोलने की योजना है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार में सीधे एंट्री नहीं करेगी, बल्कि यह प्लांट थर्ड पार्टी के जरिए संचालित किया जाएगा।
फोर्ड का चेन्नई प्लांट, जो पहले 37 देशों में वाहनों का एक्सपोर्ट करता था, अब फिर से काम शुरू करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यहां से हर साल करीब 2 लाख गाड़ियां और 3.40 लाख इंजन बनाए जाएंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि एक्सपोर्ट से उसे भारत में बिक्री के मुकाबले ज्यादा मुनाफा होगा।
फोर्ड मोटर ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर साइन किए हैं। इसके तहत कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को दोबारा शुरू करने का वादा किया है। चेन्नई के मराइमलाई इलाके में स्थित यह प्लांट करीब 350 एकड़ में फैला है।
अब फोर्ड की चेन्नई प्लांट के जरिए एक्सपोर्ट फोकस वाली रणनीति भारत में नई उम्मीदें जगा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि भारतीय बाजार में कौन-कौन सी गाड़ियां पेश की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:Great Indian Festival vs Big Billion Days: जानिए कहां मिलेंगे सबसे बेहतरीन ऑफर्स!
ये भी पढ़ें: 350 KM प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान मचाएगा तबाही, देश में भारी बारिश का खतरा – IMD का अलर्ट