पहली बार सोने का दाम पहुंचा 80 हजार के पार, आम जनता परेशान

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। धनतेरस और दिवाली से पहले ही प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80 हजार रुपये के पार पहुंच गयी है, साथ ही चांदी के दाम भी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गए हैं। 23 […]

Advertisement
पहली बार सोने का दाम पहुंचा 80 हजार के पार, आम जनता परेशान

Yashika Jandwani

  • October 23, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। धनतेरस और दिवाली से पहले ही प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80 हजार रुपये के पार पहुंच गयी है, साथ ही चांदी के दाम भी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गए हैं। 23 अक्टूबर को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है, जिससे आम जनता परेशान है और सोना खरीदना एक सपने होता जा रहा है.

सोने के दामों में जबरदस्त उछाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार,बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 750 रुपये की बढ़त देखी गई, जिससे यह 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी इसी बढ़त के साथ 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बता बता दें कुछ दिनों पहले 99.5 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 79,500 रुपये और 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे का कारण त्योहार और शादी का सीजन बताया जा रहा है। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से की जा रही अधिक खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है।

Gold rate first time Crossed 80 K

चांदी के दामों में भी हुई बढ़त

सोने के साथ ही चांदी के दामों में भी लगातार तेजी जारी है। बता दें चांदी की कीमत में 5,000 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखी गई, जिससे यह 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि कुछ दिनों पहले चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखी गई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी की कीमतों में यह उछाल औद्योगिक मांग और सोने की तेजी के कारण देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चांदी 1 लाख रुपये के पार, सोने की कीमत भी कम नहीं, आभूषण और सिक्के खरीदना हुआ महंगा

Advertisement