Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • त्योहारी सीजन में इतना महंगा होगा आटा, चावल और दाल! रसोई का बजट बिगड़ने की तैयारी

त्योहारी सीजन में इतना महंगा होगा आटा, चावल और दाल! रसोई का बजट बिगड़ने की तैयारी

त्योहारों के बीच अब आपकी रसोई का बजट भी बढ़ने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से सस्ते दामों पर मिलने वाला आटा, चावल और दाल

Advertisement
त्योहारी सीजन में इतना महंगा होगा आटा, चावल और दाल! रसोई का बजट बिगड़ने की तैयारी
  • October 6, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: त्योहारों के बीच अब आपकी रसोई का बजट भी बढ़ने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से सस्ते दामों पर मिलने वाला भारत आटा, चावल और दाल अब महंगे होने जा रहे हैं। सरकारी पैनल ने इनकी कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। आने वाले कुछ दिनों में ये बढ़ी हुई कीमतों पर बाजार में बिकने लगेंगे, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।

सस्ता आटा, चावल और दाल नहीं मिलेंगे

आम जनता के लिए बुरी खबर ये है कि अब भारत आटा, चावल और दालें सस्ते दामों पर नहीं मिलेंगी। अगले एक हफ्ते के भीतर इनकी बिक्री बढ़ी हुई कीमतों पर शुरू हो जाएगी। लोगों को अब इन जरूरी चीजों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें

1. 10 किलो आटे की कीमत 275 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो जाएगी।

2. 10 किलो चावल की कीमत 295 रुपये से बढ़कर 320 रुपये होगी।

3. 1 किलो चने की दाल के दाम 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो होंगे।

क्या खास होगा इस बार?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूंग दाल की कीमत 107 रुपये प्रति किलो हो सकती है। मसूर दाल को भी सस्ते उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, जिसकी कीमत 89 रुपये प्रति किलो तय की जा रही है।

सरकार क्यों बढ़ा रही है दाम?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार स्टॉक में रखे चावल को तेजी से खपाना चाहती है। सरकार चावल पर सब्सिडी का खर्च कम करना चाहती है और साथ ही स्टॉक को खाली करना चाहती है, ताकि नए चावल और गेहूं की फसल के लिए जगह बन सके। इसके अलावा, इस साल की सरकारी खरीद भी शुरू हो चुकी है, जिससे वेयरहाउस में जगह की जरूरत बढ़ गई है।

पहले कब शुरू हुई थी सस्ते आटे-चावल की बिक्री?

फरवरी में सरकार ने 5 किलो और 10 किलो पैक में सस्ते चावल की बिक्री शुरू की थी। नवंबर 2023 में 10 किलो आटे के पैक को 275 रुपये में बेचा गया था, लेकिन जून में इसकी बिक्री रोक दी गई थी।

 

ये भी पढ़ें: रॉल्स रॉयस के एक लकी ड्रॉ ने बनाया अरबपति! जानिए कैसे जॉय अलुक्कास बने भारत के सबसे अमीर ज्वेलर

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के भारी ट्रैफिक से परेशान यात्रियों को राहत, नमो भारत ट्रेन दूर करेगी इन शहरों की परेशानी

Advertisement