त्योहारी सीजन में जेब पर पड़ेगी मार! कस्टम ड्यूटी से महंगा होगा खाने वाला तेल

नई दिल्ली: आने वाले त्योहारों में खाने वाले तेल की कीमतें आपको परेशान कर सकती हैं। सरकार ने कुछ प्रमुख खाद्य तेलों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है, जिससे आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है।

कौन-कौन से तेल हो गए महंगे?

एक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सनफ्लावर ऑयल, पॉम ऑयल और सोयाबीन तेल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले क्रूड और रिफाइंड तेलों पर यह ड्यूटी कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

अब कितना देना पड़ेगा कस्टम ड्यूटी?

पहले क्रूड पॉम ऑयल, सोयाबीन तेल और सनफ्लावर ऑयल पर कस्टम ड्यूटी शून्य थी, यानी इन्हें आयात करने पर कोई टैक्स नहीं लगता था। अब इन पर 20 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगेगी। वहीं, रिफाइंड तेलों पर अब 32.5 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगेगी, जो पहले 12.5 फीसदी थी।

त्योहारों में कैसे पड़ेगा असर?

त्योहारों के दौरान खाना पकाने में तेल की खपत बढ़ जाती है। नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में तेल की ज्यादा मांग रहती है। इस बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी के चलते अब बाजार में तेल के दाम बढ़ सकते हैं, जिससे आम जनता पर महंगाई का असर साफ दिखेगा।

क्या करना चाहिए?

त्योहारों के मौसम में पहले से ही खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों का सामना करने के लिए अभी से बजट की प्लानिंग करें, ताकि महंगे तेल से आपका त्योहार फीका न पड़े।

 

ये भी पढ़ें:400 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में भारी उछाल, जानें अपने शहरों के ताजा रेट

ये भी पढ़ें:PwC ने 1800 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया, जानें किस पर पड़ेगा असर

 

Tags

custom dutyDuty Hikeedible oilEdible Oil DutyFestival Season 2024hindi newsinkhabarOil Custom Duty
विज्ञापन