Advertisement

EPFO: क्या है आप भी कर रहे हैं ईपीएफओ ब्याज का इंतजार, संस्था ने बताया कि कब तक मिलेगा पैसा

EPFO: जब देश में ईपीएफओ (EPFO) ने अपनी ब्याज दरों की घोषणा की है तब से बहुत से लोग रोज ब्याज के आने का इंतजार कर रहे हैं.यहां तक कि ईपीएफओ के कई मेंबर्स ब्याज को लेकर सोशल मीडिया पर उससे सवाल पूछ रहे हैं. रिटायरमेंट फंड रेगुलेटर के इस मामले पर दिए गए जवाब […]

Advertisement
EPFO: क्या है आप भी कर रहे हैं ईपीएफओ  ब्याज का इंतजार, संस्था ने बताया कि कब तक मिलेगा पैसा
  • April 30, 2024 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

EPFO: जब देश में ईपीएफओ (EPFO) ने अपनी ब्याज दरों की घोषणा की है तब से बहुत से लोग रोज ब्याज के आने का इंतजार कर रहे हैं.यहां तक कि ईपीएफओ के कई मेंबर्स ब्याज को लेकर सोशल मीडिया पर उससे सवाल पूछ रहे हैं. रिटायरमेंट फंड रेगुलेटर के इस मामले पर दिए गए जवाब से भी लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.ईपीएफओ के कई मेंबर्स हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 के ब्याज जमा करने को लेकर बारे में सोशल मीडिया प्लेट्फार्म एक्स पर इंक्वायरी करते हुए नजर आ रहे हैं,ईपीएफओ ने इन सभी सवालों का ज्वाब एक ही स्टैंडर्ड में दे दिया है.

0.10 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

अपने जवाब में ईपीएफओं (EPFO) ने बताया कि प्रोसेस पाइपलाइन में है.जब कभी भी ईपीएफओ डिपॉजिट किया जायेगा सभी को इसकी जानकारी दे दी जायेगी.सभी को ब्याज का पूरा भूगतान किया जायेगा किसी को नुकसान नहीं होगा.ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है. इसकी दर को पिछले वर्ष की दर 8.15% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया है. ईपीएफओ के द्वारा किए गए इस फैसले का असर देशभर के लाखों लोगों पर पड़ेगा।

28.17 करोड़ मेंबर्स के अकाउंट में जमा हुए ब्याज

साल2024 के मार्च तक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज 28.17 करोड़ ईपीएफओ (EPFO) सदस्य खातों जमा किया गया है. ईपीएफओ के सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज आज तक 28.17 करोड़ मेंबर्स के अकाउंट में जमा किए जा चुके हैं. जो मेंबर अपने ईपीएफ पासबुक को चेक कर सकते हैं.

इस तरह करें चेक कि ईपीएफओ आपके खाते में जमा हुआ कि नहीं

उमंग ऐप से: अपने मोबाइल ईपीएफओ पासबुक खोलने के लिए लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ईपीएफओ ऐप को डाउनलोड करें और फिर लॉग इन करें।

ईपीएफ की वेबसाइट के जरिए

सबसे पहले ईपीएफओ इंडिया वेबसाइट पर जाएं और ‘कर्मचारियों के लिए’ सेक्शन पर क्लिक करें
उसके बाद ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाकर ‘मेंबर पासबुक’ पर क्लिक करें.
अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके साइन इन करें।
सारी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपकी पासबुक इंटीग्रेटिड मेंबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के अंदर उपलब्ध हो जायेगी।

SMS के जरिए : 7738299899 इस मोबाइल नंबर पर “EPFOHO UAN” मैसेज सेंड करें.

आप देश के नौ रिजनल लैंगवेज में भी कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिए : 9966044425 इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- EPFO: ईपीएफओ ने 7 करोड़ लोगों को दिया होली का तोहफा, बढ़ाया पीएफ पर ब्याज

Advertisement