EPFO UIDAI Aadhar Card Update, EPF ke Nominee ko Aadhar Number Se Link Karna Anivarya: कर्मचारी भविष्य निधि यानी एम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ ने ताजा नोटिफिकेशन जारी कर ईपीएफ अकाउंट से नॉमिनी के आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. ईपीएफ खाताधारक को अब अपने सभी नॉमिनी के आधार कार्ड नंबर की जानकारी ईपीएफओ से साझा करनी होगी. आधार से लिंक होने के बाद नॉमिनी आसानी से ईपीएफ क्लैम उठा सकेंगे.
नई दिल्ली. UIDAI Aadhar Card Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने नए नियम लागू किए हैं. जिनके मुताबिक अब ईपीएफ अकाउंट में सभी नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया है. ईपीएफ खाताधारक को अपने परिवार के सभी नॉमिनी के आधार नंबर की जानकारी ईपीएफओ के साथ साझा करनी होगी. आधार से लिंक होने के बाद नॉमिनी ईपीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद ऑनलाइन क्लैम राशि लेने में आसानी होगी.
ईपीएफओ ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि ईपीएफ खाताधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा शुरू की गई है. जिसके जरिए आप अपने ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. साथ ही अपने सभी नॉमिनी की आधार कार्ड डिटेल्स भी सबमिट कर सकते हैं. ईपीएफ खाते में दिए गए सभी नॉमिनी के आधार कार्ड की जानकारी साझा करना अनिवार्य कर दिया है.
ईपीएफओ की ओर से बताया गया है कि यदि ईपीएफ खाताधारक की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी आसानी से ऑनलाइन क्लैम ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना होगा और क्लैम के लिए एप्लीकेशन देनी होगी. इसके बाद नॉमिनी अपने आधार कार्ड से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए ईपीएफ पर क्लैम उठा सकते हैं.
इससे पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से भी लिंक करवाना अनिवार्य किया गया था. जिन लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया था उनके पैन कार्ड 1 सितंबर 2019 से अमान्य होंगे. इसके अलावा सालाना आयकर रिटर्न भरने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया.