October 27, 2024
Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • तेजी से मिलेगा रोजगार का मौका , रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
तेजी से मिलेगा रोजगार का मौका , रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

तेजी से मिलेगा रोजगार का मौका , रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 26, 2024, 11:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए पंजीकरण में 25 वर्ष तक की आयु के 9.89 लाख युवा कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान ईएसआई योजना में 4.14 लाख महिला कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ है।

28,917 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन

बयान में कहा गया है कि अगस्त में ईएसआई योजना के तहत 28,917 नई कंपनियां पंजीकृत हुईं। ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल डेटा से पता चलता है कि अगस्त 2024 में 20.74 लाख नए कर्मचारी जुड़े, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई। इसके अलावा अगस्त में सालाना आधार पर शुद्ध पंजीकरण में 6.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया। बयान में कहा गया है कि पेरोल डेटा अनंतिम है, क्योंकि डेटा का संग्रह जारी है।

रोजगार के अवसर आने वाले हैं

वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में भारतीय कॉरपोरेट जगत में भर्ती की धारणा वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत है। यानी नौकरियों की भरमार होने वाली है। देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कंपनियां उत्साहित हैं और 37 प्रतिशत नियोक्ता अपने कार्यबल में वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। मैन पावर ग्रुप रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण 2024 Q4 के अनुसार, इसके अनुसार भारत में शुद्ध रोजगार परिदृश्य 37 प्रतिशत के साथ दुनिया भर में सबसे मजबूत है। इसके बाद कोस्टा रिका 36 प्रतिशत और अमेरिका 34 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

नौकरी की मांग में सबसे आगे

सर्वेक्षण के अनुसार, भारत का उत्तरी क्षेत्र 41 प्रतिशत की संभावना के साथ नौकरी की मांग में सबसे आगे है। इसके बाद 39 प्रतिशत के साथ पश्चिमी क्षेत्र है। भारत, सिंगापुर और चीन में रोजगार परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। हांगकांग में नियोक्ता रोजगार को लेकर सबसे अधिक सतर्क रहे। यह सर्वेक्षण 1 से 31 जुलाई 2024 के बीच प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। इसमें 42 देशों के 40,340 नियोक्ताओं से उनकी चौथी तिमाही की नियुक्ति मंशा के बारे में सवाल पूछे गए।

 

यह भी पढ़ें :-

ITBP ने निकाली 526 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन