नई दिल्ली: एलन मस्क को अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि कोर्ट ने 44 बिलियन पाउंड (GBP) की डील को रद्द करने का फैसला सुना दिया है. दरअसल मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने 2018 में 55.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (44 बिलियन पाउंड) का भुगतान सौदा किया गया था, और टेस्ला की इस डील के खिलाफ शेयरधारक ने मुकदमा दायर कर दावा भी किया था कि कंपनी की तरफ से बहुत अधिक भुगतान किया गया है.
बता दें कि टेस्ला की इस डील के खिलाफ शेयरधारक ने मुकदमा दायर कर दावा किया था. दरअसल कंपनी की तरफ से अधिक भुगतान किया है, और न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने डेलावेयर कोर्ट में अपने फैसले में कहा कि टेस्ला बोर्ड की तरफ से वेतन पैकेज को दी गई मंजूरी काफी ‘त्रुटिपूर्ण’ है. हालांकि इस फैसले के बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर लिखा कि अब कभी कंपनियों को डेलावेयर में कारोबार नहीं करना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि फैसला लेने के लिए अगर शेयरधारकों को प्राथमिकता दी जाये, तो नेवादा और टेक्सास में कारोबार करना सही है.
हालांकि इसे अभी तक लगभग 50 लाख लोग देख चुके हैं, और उन्होंने एक्स पर एक पोल भी किया, जिसमें मस्क ने सवाल किया है कि क्या टेस्ला को अपना मुख्यालय टेक्सास अब शिफ्ट कर लेना चाहिए. दरअसल भारतीय समया के अनुसार बुधवार को 6.10 बजे पूछे गए इस सवाल पर 2 घंटे के भीतर 3.82 लाख लोगों ने वोट किया है. साथ ही 14 हजार से अधिक एक्स यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि ये पोस्ट 30 लाख से अधिक लोगों ने अभी तक देखी है.
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…