Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Tesla: एलन मस्क को लगा झटका, कोर्ट ने टेस्ला से मिले 4.65 लाख करोड़ रुपए के मुआवज़े को बताया ज्यादा

Tesla: एलन मस्क को लगा झटका, कोर्ट ने टेस्ला से मिले 4.65 लाख करोड़ रुपए के मुआवज़े को बताया ज्यादा

नई दिल्ली: एलन मस्क को अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि कोर्ट ने 44 बिलियन पाउंड (GBP) की डील को रद्द करने का फैसला सुना दिया है. दरअसल मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने 2018 में 55.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (44 बिलियन पाउंड) का भुगतान सौदा किया गया […]

Advertisement
डेलावेयर
  • January 31, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: एलन मस्क को अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि कोर्ट ने 44 बिलियन पाउंड (GBP) की डील को रद्द करने का फैसला सुना दिया है. दरअसल मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने 2018 में 55.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (44 बिलियन पाउंड) का भुगतान सौदा किया गया था, और टेस्ला की इस डील के खिलाफ शेयरधारक ने मुकदमा दायर कर दावा भी किया था कि कंपनी की तरफ से बहुत अधिक भुगतान किया गया है.

कोर्ट ने टेस्ला से मिले 4.65 लाख करोड़ रुपए के मुआवज़े को बताया ज्यादा

एलन मस्क की Tesla बेंगलुरू में शुरू करेगी अपना कारोबार, इन डायरेक्टर्स को  मिली जिम्मेदारी | Zee Business Hindi

बता दें कि टेस्ला की इस डील के खिलाफ शेयरधारक ने मुकदमा दायर कर दावा किया था. दरअसल कंपनी की तरफ से अधिक भुगतान किया है, और न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने डेलावेयर कोर्ट में अपने फैसले में कहा कि टेस्ला बोर्ड की तरफ से वेतन पैकेज को दी गई मंजूरी काफी ‘त्रुटिपूर्ण’ है. हालांकि इस फैसले के बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर लिखा कि अब कभी कंपनियों को डेलावेयर में कारोबार नहीं करना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि फैसला लेने के लिए अगर शेयरधारकों को प्राथमिकता दी जाये, तो नेवादा और टेक्सास में कारोबार करना सही है.

हालांकि इसे अभी तक लगभग 50 लाख लोग देख चुके हैं, और उन्होंने एक्स पर एक पोल भी किया, जिसमें मस्क ने सवाल किया है कि क्या टेस्ला को अपना मुख्यालय टेक्सास अब शिफ्ट कर लेना चाहिए. दरअसल भारतीय समया के अनुसार बुधवार को 6.10 बजे पूछे गए इस सवाल पर 2 घंटे के भीतर 3.82 लाख लोगों ने वोट किया है. साथ ही 14 हजार से अधिक एक्स यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि ये पोस्ट 30 लाख से अधिक लोगों ने अभी तक देखी है.

H-1B Visa: अब आप केवल अमेरिका में ही अपने वीज़ा का करा सकते है नवीनीकरण ,अमेरिका ने लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट

Advertisement