October 18, 2024
Advertisement
Today Price : सोना 150 रुपए घटा, चांदी 400 रुपए टूटी

Today Price : सोना 150 रुपए घटा, चांदी 400 रुपए टूटी

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : February 6, 2024, 10:57 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 150 रुपये गिरकर 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं है. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, और अब इस दौरान चांदी की कीमतों में भी गिरावट आ गई है. दरअसल 400 से 75,500 रुपये प्रति किलो हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी ने 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव पर पंहुचा था.

सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाल की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया जा रहा है”. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का वर्तमान भाव 15 डॉलर की गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. बता दें कि चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति पहुंच गया है.Gold Silver Price: चांदी 61000 और सोना 51500 रुपये के पार, शादी के सीजन ने बढ़ाए Gold के भाव - Gold Silver Price Today 9 November gold above 51500 silver above 61000 during wedding season | Moneycontrol Hindi

बता दें कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने बताया कि अमेरिका के मजबूत गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के बावजूद सोने में कम कारोबार हुआ है और प्रतिफल में बहुत उछाल भी आया है. दरअसल इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के बारे में कुछ अनिश्चितता भी काफी बढ़ी है.

US: MQ9-B ड्रोन की खरीद से भारत को जानें क्या फायदा होगा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन