बाइबिल बेचकर कमाए करोड़ों, गोल्ड-क्रिप्टो में अरबों का निवेश! जानें डोनाल्ड ट्रंप कैसे बने अरबपति

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में उनकी जीत की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं और राष्ट्रपति बनने से पहले ही अरबों की संपत्ति के मालिक थे। उनकी कमाई के कई दिलचस्प और हैरान करने वाले स्रोत हैं।

बाइबिल बेचकर होती है तगड़ी कमाई

डोनाल्ड ट्रंप की लेटेस्ट फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी आय के कई चौंकाने वाले स्रोत हैं। इनमें से एक स्रोत बाइबिल की बिक्री है। ट्रंप कंट्री सिंगर ली ग्रीनवुड के साथ मिलकर ‘ग्रीनवुड बाइबिल’ का प्रचार करते हैं, जिससे उन्हें करीब 3 लाख डॉलर (करीब ढाई करोड़ रुपये) की कमाई हुई है। इसके अलावा, उनकी किताब ‘लेटर्स टू ट्रंप’ की बिक्री से 44 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) की रॉयल्टी मिली है।

सिनेमाई करियर से भी होती है कमाई

राजनीति में आने से पहले ट्रंप ने बिजनेस के साथ ही हॉलीवुड में भी काम किया। इसके बदले उन्हें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड से 90,776 डॉलर (करीब 75 लाख रुपये) की सालाना पेंशन मिलती है।

क्रिप्टो, गोल्ड और शेयरों में बड़ा निवेश

डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल में निवेश से आता है, जिसमें उनके पास 11.4 करोड़ शेयर हैं जिनकी वैल्यू 2 बिलियन डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा है। ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी में भी 10 लाख डॉलर से ज्यादा का निवेश किया हुआ है, जबकि उनके पास ढाई लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) के गोल्ड बार हैं।

भारत समेत कई देशों में प्रॉपर्टी

ट्रंप ने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया हुआ है। पिछले साल दुबई में उनके रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से 30 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) और ओमान से 20 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। उन्होंने भारत, अर्जेंटीना, बेलारूस और क्यूबा जैसे देशों में भी निवेश किया हुआ है।

गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट से करोड़ों की कमाई

डोनाल्ड ट्रंप के पास अमेरिका और यूरोप में कई गोल्फ कोर्स और लग्जरी रिसॉर्ट हैं। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर क्लब से उन्हें 3.7 करोड़ डॉलर (करीब 300 करोड़ रुपये) की कमाई हुई, जबकि फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट ने उन्हें 5.6 करोड़ डॉलर (करीब 460 करोड़ रुपये) की कमाई कराई।

 

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किए आंकड़े, पुरुषों में बेरोजगारी की आई कमी

ये भी पढ़ें:गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह

Tags

bitcoin cryptocurrencyDoanld Trump NetworthDonald Trumphindi newsinkhabarTrump Networthडोनाल्ड ट्रंप
विज्ञापन