September 23, 2024
  • होम
  • मुश्किलों के बावजूद 7% की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की इकोनॉमी, दुनिया का भरोसा बरकरार

मुश्किलों के बावजूद 7% की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की इकोनॉमी, दुनिया का भरोसा बरकरार

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 22, 2024, 10:35 pm IST

नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया को एक बार फिर से भरोसा दिलाया है। जहां पिछले वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी 8.2% की तेज़ रफ्तार से बढ़ी थी, वहीं अब जाने-माने अकाउंटिंग और कंसल्टेंसी फर्म डेलॉइट (Deloitte) ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की इकोनॉमी लगभग 7% की दर से आगे बढ़ेगी। डेलॉइट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भी विकास दर 6.7% के आसपास रहेगी, जो दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाती है।

महंगाई काबू में, ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मांग

डेलॉइट साउथ एशिया के सीईओ रोमल शेट्टी (Romal Shetty) का मानना है कि भारत में महंगाई (Inflation) अब नियंत्रण में है। खासकर ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ने लगी है। इसके साथ ही, गाड़ियों की बिक्री में भी इज़ाफा हो रहा है। इस आधार पर, 2024-25 के लिए विकास दर 7% के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मिडिल ईस्ट और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिमी देशों की आर्थिक सुस्ती का कुछ असर भारत की जीडीपी ग्रोथ पर भी पड़ सकता है।

जल्द बनेंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

रोमल शेट्टी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार प्राइवेटाइजेशन और आर्थिक सुधारों (Economic Reforms) को तेजी से आगे बढ़ा रही है। सरकार के हर विभाग की कोशिश है कि सभी काम जल्दी से पूरे किए जाएं। अभी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है, लेकिन अगले दशक में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। क्रूड ऑयल की कम कीमतों और यूएस फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती ने भारत के लिए आगे बढ़ने का रास्ता और आसान कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करोड़ों कस्टमर्स का डेटा लीक, मेडिकल रिपोर्ट और मोबाइल नंबर भी हुए सार्वजनिक

ये भी पढ़ें: PM मोदी की अमेरिका यात्रा की बड़ी सफलता, भारत को 4000 साल पुराने 297 कीमती एंटीक्स वापस मिले!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें