3 करोड़ ग्राहकों के लिए बुरी खबर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करीब 3.1 करोड़ ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। इसमें मोबाइल नंबर
नई दिल्ली: 3 करोड़ ग्राहकों के लिए बुरी खबर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करीब 3.1 करोड़ ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। इसमें मोबाइल नंबर, मेडिकल रिपोर्ट और इंश्योरेंस डिटेल्स शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि यह डेटा टेलीग्राम पर मुफ्त में शेयर किया जा रहा है।
स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, जो भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक है, उन्होंने बताया कि उनका डेटा सुरक्षित है और समय रहते रिकवर कर लिया गया है। हालांकि, कंपनी ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है और मामले की जांच चल रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, “xenZen” नामक एक यूजर ने टेलीग्राम के चैटबॉट्स के जरिए स्टार हेल्थ कस्टमर्स का संवेदनशील डेटा लीक किया है। इन चैटबॉट्स के जरिए लोग इंश्योरेंस पॉलिसी की डिटेल्स, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज मुफ्त में डाउनलोड कर सकते थे।
ब्रिटेन के सिक्योरिटी रिसर्चर जेसन पार्कर ने इस लीक का खुलासा किया। उन्होंने एक हैकर फोरम पर संपर्क किया और पता चला कि हैकर्स के पास 7.24 टेराबाइट्स डेटा की पहुंच है। हालांकि, टेलीग्राम ने कुछ चैटबॉट्स को हटा दिया है, लेकिन नए चैटबॉट्स अब भी डेटा लीक कर रहे हैं।
टेलीग्राम ने कहा है कि वह किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल्स शेयर करने पर सख्त पाबंदी लगाता है। जैसे ही उन्हें इस तरह की गतिविधि का पता चलता है, वे तुरंत उसे हटा देते हैं और यूजर्स को ब्लॉक कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: Vodafone Idea की 300 अरब रुपये की डील! नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग से मिलकर चल रही है बड़ी प्लानिंग?
ये भी पढ़ें: PM मोदी की अमेरिका यात्रा की बड़ी सफलता, भारत को 4000 साल पुराने 297 कीमती एंटीक्स वापस मिले!