DA Hike नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) को नए वित्त वर्ष आने से पहले बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा करने का ऐलान किया है. इस बार डीए (DA Hike) यानि […]
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) को नए वित्त वर्ष आने से पहले बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा करने का ऐलान किया है. इस बार डीए (DA Hike) यानि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ता बढ़ाने के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला लिया गया. इस बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 01 जनवरी 2022 से मिलेगा, इसके साथ ही सरकार ने पेंशनभोगियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है, जो पहले 31 फीसदी था.
केंद्रीय कर्मचारियों को अब उनके अगले महीने के वेतन में महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि जुड़कर दी जाएगी, साथ ही अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने का सारा एरियर महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई (Inflation) की मार से बचाने के लिए सरकार ने उनको मिलने वाले महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया है.
फिलहाल, सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) दिया जाता है, लेकिन अब सरकार ने 7th Pay Commission की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा कर दिया है. जिससे अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी कर दिया गया है.