Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश, जानें कितने राज्यों में है Metro कनेक्शन

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश, जानें कितने राज्यों में है Metro कनेक्शन

मेट्रो ट्रेन अब सिर्फ दिल्ली और कोलकाता तक ही सीमित नहीं है. इसका विस्तार देश के 11 राज्यों के 23 शहरों में तक हो गया है, भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किलोमीटर हो गया है. इस तरह भारत चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है.

Advertisement
  • January 5, 2025 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: इंडिया के पास अब दुनिया का 3 सबसे बड़ा Metro रेल नेटवर्क है. भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किलोमीटर तक फैल गया है. इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली ने अपना मेट्रो सफर 2002 में शुरू किया था. भारत में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत 1984 में हुई थी. पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी।

इन राज्यों में चलती है मेट्रो

मेट्रो ट्रेन अब सिर्फ दिल्ली और कोलकाता तक ही सीमित नहीं है. इसका विस्तार देश के कई राज्यों तक हो चुका है. देश के 11 राज्यों के 23 शहरों में अब मेट्रो ट्रेनें चलती हैं. साल 2014 में ये ट्रेन सिर्फ 5 राज्यों और 5 शहरों में ही चली थी. वर्तमान में मेट्रो ट्रेन नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है. इसे मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में चलाने की तैयारी है.

देश में मेट्रो रेल नेटवर्क

भारत का मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किलोमीटर तक पहुंच गया है. इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है. साल 2014 में मेट्रो रेल नेटवर्क सिर्फ 248 किलोमीटर था. ऐसे में पिछले 10 साल में मेट्रो नेटवर्क 3 गुना बढ़ गया है. पिछले साल एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगले दो-तीन साल में भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा. आज देशभर में हर दिन करीब एक करोड़ यात्री मेट्रो से यात्रा करते हैं. पिछले 10 वर्षों में यात्रियों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Also read…

चीन में फैल रहा जानलेवा वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक, अलर्ट में आई सरकार

Advertisement