नई दिल्ली: टाटा ग्रुप ने असम में अपने सेमीकंडक्टर प्लांट के भूमि पूजन के साथ देश को चिप निर्माण क्षेत्र में आगे ले जाने की शुरुआत कर दी है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस प्लांट पर 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह प्लांट 2025 में चालू हो जाएगा. टाटा ग्रुप ने शनिवार को कहा कि फिलहाल असम के 1000 लोग यहां काम कर रहे हैं. भविष्य में कंपनी सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम से जुड़ी अन्य कंपनियों को भी यहां लाने की कोशिश करेगी।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद कहा कि हम इस प्लांट के जरिए 15 हजार प्रत्यक्ष और 12 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां होगी. इसके अलावा हमारे सप्लायर भी धीरे-धीरे यहां आएंगे.’ कार्यक्रम में मौजूद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे राज्य के लोगों के लिए सुनहरा पल बताया है. असम के लोग टाटा समूह के सदैव आभारी रहेंगे।
टाटा ग्रुप यह प्लांट मोरीगांव जिले के जागीरोड में बनाने जा रहा है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव की वजह से इस प्लांट को असम में लाने का सपना पूरा हुआ है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस प्लांट में बने चिप्स का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों समेत लगभग हर कंपनी में किया जाएगा. इस सेमीकंडक्टर प्लांट को फरवरी, 2024 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी. प्लांट का निर्माण कार्य महज 5 महीने के भीतर ही शुरू हो गया है. यहां चिप्स बनाने की ज्यादातर तकनीक भारत की ही होगी. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का दूसरा प्लांट गुजरात के धोलेरा में बन रहा है. यह काम दिसंबर 2026 से शुरू होगा.
Also read…
अगले तीन दिन कैसा रहेगा दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों का मौसम, गुजरात, महाराष्ट्र में जारी अलर्ट
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…