Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • जोमाटो पर अब बिना पैसे दिए खाइए मनपसंद खाना, कंपनी उठाएगी बिल का पूरा खर्चा!

जोमाटो पर अब बिना पैसे दिए खाइए मनपसंद खाना, कंपनी उठाएगी बिल का पूरा खर्चा!

फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो ने एक नया कमाल का फीचर पेश किया है, जिससे अब ऑफिस के लोग बिना पैसे दिए खाना खा सकेंगे और बिल सीधा

Advertisement
Zomato for Enterprise
  • August 28, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो ने एक नया कमाल का फीचर पेश किया है, जिससे अब ऑफिस के लोग बिना पैसे दिए खाना खा सकेंगे और बिल सीधा अपनी कंपनी को भेज सकेंगे। इस नए फीचर को “जोमाटो फॉर इंटरप्राइजेज (Zomato for Enterprise) नाम दिया गया है। आइए जानते हैं, यह कैसे काम करता है और इससे आपको क्या फायदा होगा।

जोमाटो का नया फीचर क्या है?

जोमाटो फॉर इंटरप्राइजेज एक ऐसा फीचर है, जिसमें कर्मचारी बिजनेस मीटिंग या ट्रिप के दौरान जो भी खाना ऑर्डर करेंगे, उसका बिल सीधे उनकी कंपनी को भेजा जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि कर्मचारियों को अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और कंपनी को अपने फूड खर्चों पर नजर रखने में आसानी होगी।

दीपिंदर गोयल ने किया एलान

जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर इस फीचर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फीचर से न केवल कर्मचारियों का काम आसान होगा बल्कि कंपनियों को भी फायदा होगा। अभी तक कर्मचारी खाना ऑर्डर करने के बाद खुद पैसे चुकाते थे और फिर ऑफिस से रीएम्बर्समेंट लेना पड़ता था। लेकिन अब इस फीचर से उन्हें इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

रीएम्बर्समेंट होगा आसान

दीपिंदर गोयल के मुताबिक, रीएम्बर्समेंट प्रोसेस हर कंपनी के लिए मुश्किल होता है। इस नई सुविधा के जरिए कर्मचारी खाना ऑर्डर करते वक्त सीधे कंपनी को बिल भेज सकेंगे। कंपनियां भी अपने बजट के हिसाब से नियम तय कर सकती हैं कि कर्मचारी कितना और किस तरह का खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

पहले से 100 बड़ी कंपनियां जुड़ीं

फिलहाल 100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां इस फीचर का इस्तेमाल कर रही हैं। दीपिंदर गोयल ने बताया कि इन कंपनियों से मिले फीडबैक के आधार पर इस फीचर को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, जोमाटो ने हाल ही में दो दिन पहले ऑर्डर करने का फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे कंपनियां पहले से ही अपने ऑर्डर्स प्लान कर सकेंगी।

आपको क्या करना होगा?

अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो इस फीचर का लाभ उठाने के लिए अपनी कंपनी से संपर्क करें और पता करें कि क्या वे इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं। अगर नहीं, तो उन्हें इस नए फीचर के बारे में बताएं और जोमाटो के जरिए फूड ऑर्डरिंग को आसान बनाएं। जोमाटो का यह फीचर वर्कप्लेस फूड ऑर्डरिंग के खेल को पूरी तरह से बदल सकता है, जहां आप सिर्फ खाना खाइए और बिल की चिंता कंपनी पर छोड़ दीजिए।

 

ये भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन, इथेरियम और डॉगेकॉइन की बुरी हालत, निवेशकों को लगा झटका

ये भी पढ़ें: रिलायंस और डिज्नी का 8.5 बिलियन डॉलर का महा मर्जर, नीता अंबानी बनीं एंटरटेनमेंट की क्वीन!

Advertisement