Byju Crisis: बायजू के दिवालिया संकट में राहत, BCCI से आई खुशखबरी

भारत की एडटेक कंपनी बायजू को राहत भरी खबर मिली है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ बकाया भुगतान के मामले में बायजू

Advertisement
Byju Crisis: बायजू के दिवालिया संकट में राहत, BCCI से आई खुशखबरी

Anjali Singh

  • July 30, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

BCCI: भारत की एडटेक कंपनी बायजू को राहत भरी खबर मिली है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ बकाया भुगतान के मामले में बायजू दिवालिया संकट का सामना कर रही थी। अब बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन और बीसीसीआई के बीच सेटेलमेंट को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। अगर बीसीसीआई सहमत हो जाता है तो बायजू को कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।

NCLT ने शुरू की थी दिवालिया प्रक्रिया

बायजू ने कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को स्पॉन्सर किया था, लेकिन वित्तीय संकट के चलते कंपनी भुगतान नहीं कर सकी और मामला कोर्ट में चला गया। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस मामले में दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी थी। बायजू ने इसके खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में याचिका दाखिल की है। बीसीसीआई के वकील तुषार मेहता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सेटेलमेंट की बातचीत चल रही है, इसलिए दिवालिया प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया जाए।

BCCI ने मांगे 158 करोड़ रुपये

बीसीसीआई ने एडटेक कंपनी बायजू से 158 करोड़ रुपये की मांग की है। उसकी याचिका पर NCLT ने 16 जुलाई को थिंक एंड लर्न के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करते हुए कंपनी का मैनेजमेंट बायजू रविंद्रन से छीन लिया था। कर्नाटक हाई कोर्ट ने बायजू रविंद्रन की याचिका को टाल दिया था।

निवेशकों के विवाद के चलते कैश संकट

बायजू रविंद्रन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की स्थापना का विरोध किया था। उनका कहना है कि जब तक मामले की सुनवाई नहीं हो जाती, इस कमेटी का गठन करना कंपनी को हाथ से निकलने जैसा होगा। बायजू इस समय अपने निवेशकों के साथ भी विवादों में घिरा हुआ है, जिसके चलते कंपनी कैश संकट का सामना कर रही है।

 

ये भी पढ़ें: राजौरी में प्रशासन की चेतावनी, रात के समय जंगलों में कंबल ओढ़कर घूमने से बचें

Advertisement