LIC IPO नई दिल्ली . LIC IPO भारत के सबसे बड़े आईपीओ, LIC में इन्वेस्ट करने के लिए देशभर में बड़ा ही क्रेज है. लोग बेसब्री से LIC के आईपीओ के लॉच डेट का इंतजार कर रहे है. इस बीच ख़बरें सामने है कि 10 मार्च को LIC का आईपीओ लांच हो सकता है और […]
नई दिल्ली . LIC IPO भारत के सबसे बड़े आईपीओ, LIC में इन्वेस्ट करने के लिए देशभर में बड़ा ही क्रेज है. लोग बेसब्री से LIC के आईपीओ के लॉच डेट का इंतजार कर रहे है. इस बीच ख़बरें सामने है कि 10 मार्च को LIC का आईपीओ लांच हो सकता है और लोग 14 मार्च को इस इश्यू में बोली लगा पाएंगे। हलांकि सरकार की ओर से LIC के आईपीओ के लांच डेट को लेकर अभी कोई भी खबर नहीं आई हैं. जानकारी के मुताबिक इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
क्या हो सकता है इश्यू प्राइस
बाजार में ऐसी अटकलें है कि LIC के इश्यू प्राइस 2000 से 2100 के बीच में हो सकता है. हलाकि सरकार कि ओर से न अभी लांच डेट पर कोई बयान आया है और न ही upper प्राइस बैंड को लेकर कोई जानकरी साझा की गई है.
LIC ने 13 फ़रवरी को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे, जिसके बाद से ही मार्किट में LIC की 5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की खबर है. ड्राफ्ट के मुताबिक कुल 31,62,49,885 शेयर जारी होंगे. मार्किट में LIC का आईपीओ आने के बाद यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. IPO को लेकर SEBI में जमा दस्तावेज के मुताबिक सरकार 31 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इस समय सरकार की LIC में 100 फीसदी हिस्सेदारी है.
LIC का इश्यू खुलेगा: 10 मार्च
इश्यू क्लोज डेट: 14 मार्च
इश्यू प्राइस: 2,000-2,100 रुपये प्रति शेयर
एलआईसी आईपीओ साइज: 31,62,49,885 शेयर
ऑफर-फॉर-सेल (OFS): 31,62,49,885 शेयर जारी होंगे, जो 65,416.29 करोड़ रुपये के बराबर है
छूट: कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए 10 प्रतिशत
प्राइस बैंड अनाउंसमेंट: 7 मार्च
एंकर निवेशक आवंटन: 9 मार्च
मार्केट लॉट: सात शेयर
कर्मचारी: 1.58 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जो 10% डिस्काउंट के बाद 1,890 रुपये पर मिलेंगे
पॉलिसीधारक: 3.16 करोड़ शेयर (10 प्रतिशत छूट = 1,890 रुपये) पर मिलेंगे
एंकर: 8.06 करोड़ शेयर रिजर्व हैं, यह 16,935.18 करोड़ रुपये वैल्यू के बराबर है
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर: 5.37 करोड़ शेयर, जिसकी वैल्यू 11,290.12 करोड़ है
गैर-संस्थागत निवेशक: 4.03 करोड़ शेयर होंगे जिसकी वैल्यू 8,467.59 करोड़ है
रिटेल इन्वेस्टर्स: 9.41 करोड़ शेयर होंगे, जो 19,757.71 करोड़ के बराबर है
सूचीबद्ध सहकर्मी: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी