नई दिल्ली, मुकेश अंबानी ने अब अपने कारोबार और रिलायंस का दायित्त्व बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौप दिया है. इसी के साथ बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर्स में भारी उछाल देखने को मिला. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.7 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली है. बता दें, इससे एक दिन पहले ही […]
नई दिल्ली, मुकेश अंबानी ने अब अपने कारोबार और रिलायंस का दायित्त्व बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौप दिया है. इसी के साथ बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर्स में भारी उछाल देखने को मिला. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.7 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली है. बता दें, इससे एक दिन पहले ही मुकेश अंबानी ने अपने रिलायंस जियो के चेयरमैन के पद से इस्तीफ़ा दिया था और इस कंपनी का सारा कार्यभार अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौप दिया था.
भारत की सबसे लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जहां कुछ दिनों पहले ही कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो पद छोड़ा और बेटे आकाश अंबानी ने उनका सारा कार्यभार संभाला। ख़बरों की मानें तो अब अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान दी जा सकती है. इसी बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखा जा सकता है. पिछले पांच दिनों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर यानी RIL Share का भाव करीब 4 फीसदी ऊपर गया है.
गुरुवार के रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक समय बीएसई (BSE) पर 1.4 फीसदी तक चढ़ गया था. इस हिसाब से पिछले पांच दिन कंपनी काफी अच्छे रहे हैं जहां, शेयर्स तेजी से बढ़कर 5 फीसदी के पास पहुँच गए थे. हालांकि बाद के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट के रेड जोन में चले जाने का रिलायंस कंपनी को भी खामियाज़ा भुगतना पड़ा. गुरुवार को दोपहर 01 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बढ़त कम होकर 0.55 फीसदी पर आ गई और यह कंपनी 2,600 रुपये के करीब ट्रेड करने लगी.हालांकि एक समय में यह 2,615 रुपये के पार निकलने में सफल रहा था.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल