Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की बंपर एंट्री, निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा

विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की बंपर एंट्री, निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा

एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33 फीसदी का प्रीमियम है, जबकि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर था.

Advertisement
विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की बंपर एंट्री, निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा
  • December 18, 2024 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं और इस कंपनी ने शेयर बाजार में बड़ी एंट्री की है. एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33 फीसदी का प्रीमियम है, जबकि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर था. इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट के शेयर BSE पर 41 % प्रीमियम के साथ 110 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं.

विशाल मेगा मार्ट

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में भारी उछाल देखा जा रहा है और यह 11.19 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इस लिहाज से 42 % से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. विशाल मेगा मार्ट के IPO को 27.28 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला और यह इश्यू 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खुला था. इश्यू में कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया था और सभी शेयर ऑफर फॉर सेल थे.

साई लाइफ साइंसेज

साई लाइफ साइंसेज के शेयर आज लिस्ट हो गए हैं और एनएसई पर 18.4 फीसदी की बढ़त के बाद 650 रुपये पर लिस्टिंग देखी गई. इसके अलावा बीएसई पर साई लाइफ साइंसेज के शेयर 20.21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं और ये लिस्ट 660 रुपये प्रति शेयर पर हुए हैं.साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ में इश्यू प्राइस 549 रुपये प्रति शेयर था। 20.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 660 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद, स्टॉक बीएसई पर 27.86 प्रतिशत चढ़कर 702 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,493.75 करोड़ रुपये रहा.

आईपीओ को मिला था ठीकठाक रिस्पॉन्स

साई लाइफ साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे और आखिरी दिन, पिछले शुक्रवार तक 10.26 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था। कंपनी के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 2092 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचे गए।इसके लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

Advertisement