Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया है। पूरे देश की नजर इस बजट पर है और हर सेक्टर के लोग इससे कुछ उम्मीदें लगाए बैठे थे। देशभर के हीरा व्यापारियों ने भी बजट से उम्मीद जताई थी। जानिए, निर्मला सीतारमण ने बजट में हीरा व्यापारियों के लिए क्या घोषणा की है और इससे व्यापारियों को क्या लाभ मिलेगा।
भारत के हीरा बाजार पर दुनियाभर की नजर रहती है। कुछ ही देश हैं जो हीरों को अच्छे से तराश पाते हैं और भारत उनमें से एक है। हालांकि, भारत में हीरे की खदानें लगभग खत्म हो चुकी हैं, लेकिन तराशे और पॉलिश किए गए हीरों की आपूर्ति में भारत अग्रणी है। इसका श्रेय मुख्य रूप से गुजरात के हीरा कारोबारियों को जाता है। वित्त वर्ष 2023 में 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक कीमत के कच्चे हीरे इम्पोर्ट किए गए थे।
बिना तराशे हुए हीरे को कच्चा या रफ हीरा कहा जाता है। कच्चा हीरा अपने मूल प्राकृतिक रूप में होता है और इसे तराशने के बाद बाजार में बेचा जाता है। हीरा तराशना एक कठिन प्रक्रिया है, जिसमें गुजरात का अहम योगदान है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, हीरा जमीन से करीब 160 किलोमीटर नीचे, बेहद गर्म माहौल में बनते हैं। ज्वालामुखीय गतिविधियों के कारण ये ऊपर आते हैं। इसके अलावा ग्रहों या पिंडों की टक्कर से भी हीरे मिलते हैं।
निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि भारत हीरे की कटाई और पॉलिशिंग उद्योग में विश्व में अग्रणी है और यह उद्योग बड़ी संख्या में कुशल श्रमिकों को रोजगार देता है। इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए, भारत में कच्चे हीरे बेचने वाली विदेशी खनन कंपनियों के लिए सुरक्षित बंदरगाह दरें प्रदान की जाएंगी।
सरकार ने सोने, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। पहले यह 15% थी, जिसे घटाकर 6% कर दिया गया है, जबकि प्लेटिनम के लिए यह 6.5% है। इसी साल जनवरी में सरकार ने कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 15% किया था, जिसे अब घटाया गया है।
ये भी पढ़ें: बारिश का लगों की जेब पर गहरा असर, दिल्ली में दोगुने हुए टमाटर के दाम
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…