Budget 2022: नई दिल्ली, Budget 2022: संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश किया इस दौरान विशेषकर किसानों और युवाओं के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए लेकिन इन ऐलानों से भी आम आदमी को कोई ख़ासा फायदा मिलता नज़र नहीं आया. अब बजट 2022 पर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया जारी […]
नई दिल्ली, Budget 2022: संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश किया इस दौरान विशेषकर किसानों और युवाओं के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए लेकिन इन ऐलानों से भी आम आदमी को कोई ख़ासा फायदा मिलता नज़र नहीं आया. अब बजट 2022 पर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.
M0di G0vernment’s Zer0 Sum Budget!
Nothing for
– Salaried class
– Middle class
– The poor & deprived
– Youth
– Farmers
– MSMEs— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बजट पर टिपण्णी करते हुए सरकार पर तंज कस्ते बजट को ज़ीरो सम बताया है. राहुल गाँधी ने कहा इस बजट में आम आदमी, किसान, मिडल क्लास और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है.
करोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी। बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2022
दिल्ली के मुख्यमंर्ती अरविंद केजरीवाल ने भी बजट पर सरकार पर वार करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान आम आदमी इस बजट के काफी आस लगाए हुए बैठा था, लेकिन बजट ने सभी को मायूस किया है. इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है, और न ही महंगाई कम करने के लिए कुछ है.
1. संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट 2022 पर टिप्पणी करते हुए इसे जनता को लुभाने वाला लॉलीपॉप बताया है. मायावती का कहना है कि सरकार सिर्फ वादें करती है, इन वादों पर कभी भी अमल नहीं किया जाता है. आगे मायावती ने सरकार से सवाल किया है कि केंद्र सरकार बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों है, बजट में आम आदमी के हित में कोई बात क्यों नहीं है.
लोक जनशक्ति पार्टी के कद्दावर नेता चिराग पासवान ने बजट की तारीफ़ करते हुए इसे देश को आगे बढ़ाने वाला बताया है.
A New Scheme – PM's Development Initiative for the NORTH-EAST will be implemented through the North-East Council. It will fund the infrastructure in the spirit of PM Gati Shakti as well as the social development projects based on the needs in the NE. #AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/gMiRd1gD5X
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 1, 2022
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे समावेशी बताया है, जो गरीबों, ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों और पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों सहित समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल रखता है.