Budget 2022-2023 : क्या है राजकोषीय घाटा, जिसमें हुआ संशोधन , पिछले वित्त वर्ष में क्या थी फिस्कल डेफिसिट की स्थिति

Budget 2022-2023  नई दिल्ली, Budget 2022-2023  मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश अपने बजट में राजकोषीय घाटे में संशोधन किया. आगामी वित्तीय वर्ष में इसका टारगेट घटा कर 6.9 फीसद किया है. आइये आपको बताते हैं की क्या है राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit). राजकोषीय घाटा क्या होता है? राजकोषीय घाटे से […]

Advertisement
Budget 2022-2023 : क्या है राजकोषीय घाटा, जिसमें हुआ संशोधन , पिछले वित्त वर्ष में क्या थी फिस्कल डेफिसिट की स्थिति

Aanchal Pandey

  • February 1, 2022 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Budget 2022-2023 

नई दिल्ली, Budget 2022-2023  मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश अपने बजट में राजकोषीय घाटे में संशोधन किया. आगामी वित्तीय वर्ष में इसका टारगेट घटा कर 6.9 फीसद किया है. आइये आपको बताते हैं की क्या है राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit).

राजकोषीय घाटा क्या होता है?

राजकोषीय घाटे से मतलब सरकार की कुल कमाई और होने वाले खर्चे के बीच का अंतर है. आसान शब्दों में कहे तो सरकार अपने खर्चे पूरा करने के लिए कितना क़र्ज़ लेगी यह अनुमान ही राजकोषीय घाटा कहलाता है. इस बारे में सरकार पहले से ही लक्ष्य बना कर चलती है.

देश की आर्थिक स्थिति की तस्वीर को वास्तव में राजकोषीय घाटे से ही पेश किया जाता है. राजकोषीय घाटे के आकड़ों पर शेयर बाजार के निवेशकों से लेकर रेटिंग एजेंसियों तक सभी की नज़र रहती है.

बीते वित्त वर्ष ये था अनुमान

बीते वित्त वर्ष 2021-2022 में सरकार ने आम बजट पेश करने के साथ राजकोषीय घाटा (GDP) 6.8 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया था. बाद में कोरोना काल के दौरान इस लक्ष्य को बढ़ा दिया गया था. ऐसा सरकारी खर्चे को देखते हुए किया गया था. सरकार ने राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9 तक बढ़ा दिया था.

वित्त वर्ष 2022-2023 में सीमित किया गया लक्ष्य

मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने संसद में अगले वित्तीय वर्ष में सरकारी खर्चे और कमाई का ये फासला कम रखने का लक्ष्य बनाया है. जहां राजकोषीय घाटे को 6.4 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य सरकार ले चुकी है. आपको बता दें की नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से ही राजकोषीय घाटे को लेकर सतर्क रहती है.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement