नई दिल्ली: सिर्फ एक साल में भारत के अरबपतियों की संपत्ति में 42 % का इजाफा हुआ है. माना जा सकता है कि अरबपतियों की संपत्ति में इतना इजाफा देशवासियों के रोजगार, विकास और समृद्धि के सपनों को भी ताकत देगा. अमेरिका और चीन के बाद भारत में अरबपतियों की संख्या 185 के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है. महंगाई के कारण लोगों का जीवन स्तर लगातार गिरता जा रहा है. समय-समय पर जारी आंकड़ों के हवाले से ऐसी खबरें आती रहती हैं जो बताती हैं कि भारत में आर्थिक मोर्चे पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच अरबपतियों की संख्या में इजाफे की रिपोर्ट मन को सुकून दे सकती है.
रेटिंग एजेंसी UBS की ताजा बिलेनियर एम्बिशन्स रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत के अरबपतियों की संपत्ति एक साल के भीतर 42.1% बढ़ गई है. अमेरिका और चीन के बाद भारत में अरबपतियों की संख्या 185 के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 835 और चीन में 427 है. यही नहीं, भारत में हर तीन महीने में एक नया अरबपति सामने आ रहा है. भारत में एक साल में 32 नए अरबपति जुड़े हैं। बिलियनेयर एम्बिशन्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के लगातार आर्थिक ऊंचाइयों पर झंडे गाड़ने का नतीजा है. इसके पीछे नए आइकन भी हैं जिन्होंने पारंपरिक बिजनेस से लेकर नए क्षेत्रों में सफलता का झंडा बुलंद किया है.
ये रिपोर्ट बताती है कि भारत का अगला दशक अरबपतियों का होगा. इस दौरान अरबपतियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी. भारत में 108 सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध पारिवारिक व्यवसाय हैं, जो अरबपतियों की संख्या में भारत को तीसरे स्थान पर ले गए हैं. तेज़ शहरीकरण, डिजिटलीकरण, विनिर्माण क्षेत्र और ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार इस गति को बढ़ा रहा है.
Also read…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…