LIC के नए बिजनेस प्रीमियम में बड़ा उछाल, इन कंपनियों के लिए मौज!

New Business Premium: LIC एक बार फिर निजी कंपनियों से काफी आगे निकल गई है. सभी कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम बढ़ गया है. LIकंपनियों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम करीब 23 % बढ़ गया है. जीवन बीमा कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कंपनी LIC के नए बिजनेस प्रीमियम में सबसे ज्यादा 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पब्लिक एरिया की LIC के अलावा पब्लिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों के नए बिजनेस प्रीमियम में भी 14.6 % की बढ़ोतरी हुई है.

इन सेक्टर की कंपनियों में आया उछाल

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर LIC कंपनियों के पहले साल के प्रीमियम में करीब 23 % की बढ़ोतरी हुई है. प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के कारोबार में अच्छी तेजी रही है. लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में सालाना आधार पर 22.91 % की बढ़ोतरी हुई है. Q1FY25 में यह बढ़कर 89,726.7 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1FY24 में 73,004.87 करोड़ रुपये था।

ग्रुप प्रीमियम में बढ़ोतरी

ग्रुप प्रीमियम में बढ़ोतरी के दम पर जीवन बीमा निगम ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में 28.11% की बढ़ोतरी के साथ 57,440.9 करोड़ रुपये की कमाई की है. ग्रुप इंश्योरेंस सेगमेंट में मार्केट लीडर LIC ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून क्वार्टर में अपने ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 44,671.86 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33.49 % अधिक है।

प्राइवेट कंपनियों का बिजनेस बढ़ा

वहीं, प्राइवेट बीमा कंपनियों का नए साल का प्रीमियम 14.62 % बढ़ गया है. यह 28,167.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,285.8 करोड़ रुपये हो गया है. SBI Life Insurance का प्रीमियम 13% बढ़कर 7,032.69 करोड़ रुपये हो गया है. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी 23.5 % बढ़कर 3,768.55 करोड़ रुपये हो गया है. HDFC Life, Bajaj Allianz लाइफ इंश्योरेंस और Max Life Insurance ने क्रमश: 9.19%, 17.78 % और 11.87 % की वृद्धि दर्ज की है.

LIC की हिसेदारी बढ़ी

LIC की बाजार हिस्सेदारी 64 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 61.4 % थी. NBP में प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 35.9% रही, जो पिछले साल 38.6% थी। लाइफ एसोसिएट्स ने अप्रैल-जून तिमाही में पॉलिसी बिक्री में लगभग 12% की वृद्धि दर्ज की है।

Also read…

WhatsApp का कमाल, खुद टाइप हो जाएंगे मैसेज, इस नए फीचर से सब कुछ होगा आसान!

Tags

"Public"bankHDFCICICIinkhabarlicLife Insurance CompaniesLife Insurance CouncilNew Business PremiumPrivate Sector
विज्ञापन