Bharti Hexacom IPO: नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में आएगा भारती हेक्साकॉम का आईपीओ

नई दिल्ली। जल्द ही नए वित्त वर्ष की शुरूआत होने वाली है। बता दें कि इस नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में ही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ आ रहा है। ऐसे में निवेशक इस आईपीओ में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024 तक बोली लगा […]

Advertisement
Bharti Hexacom IPO: नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में आएगा भारती हेक्साकॉम का आईपीओ

Nidhi Kushwaha

  • March 26, 2024 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। जल्द ही नए वित्त वर्ष की शुरूआत होने वाली है। बता दें कि इस नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में ही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ आ रहा है। ऐसे में निवेशक इस आईपीओ में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024 तक बोली लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये के बीच तय किया गया है।

4275 करोड़ रुपये जमा करने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयर्स बेचने की तैयारी की जा रही है। इस आईपीओ में एक भी नए शेयर्स ऑफर नहीं किए जाएंगे। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (Telecommunications Consultants India Limited (TCIL) ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ शेयर्स या 15 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। बताया जा रहा है कि सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल की भारती हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सादारी है जबिक, कंपनी में 30 फीसदी हिस्सेदारी टीसीआईएल (TCIL) की है।

जानें कब तक लगा सकते हैं बोली

बता दें कि भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 से 5 अप्रैल तक खुला रहेगा। वहीं आईपीओ में अलॉटमेंट 8 अप्रैल तक होने की उम्मीद की जा रही है। जबकि 12 अप्रैल तक इसके एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के आसार हैं। इस आईपीओ में 26 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया गया है, यानी कि निवेशकों को कम से कम 26 शेयर्स के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए उन्हें 14820 रुपये देने होंगे। जबकि, रिटेल निवेशकों को 26 शेयर्स के गुणक में बोली लगानी होगी।

जानें कंपनी के बारे में सब कुछ

दरअसल, भारती हेक्साकॉम कंपनी राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल सेवा प्रदान करने का काम करती है। इस कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू सितंबर 2023 को खत्म छमाही तक 195 रुपये रहा। जबकि, कंपनी के पास सितंबर 2023 तक कुल 2.91 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स थे। वहीं सितंबर 2023 को खत्म हुए छमाही तक कंपनी का रेवेन्यू 3420 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले 3167 करोड़ रुपये था।

इस आईपीओ की बुक बिल्डिंग प्रक्रिया में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को बुक – रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ के रजिस्टरार हैं।

Advertisement