Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Eid al-Adha 2024: देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Eid al-Adha 2024: देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: बकरीद के चलते सोमवार को देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. ये जानकारी हम आपको दे रहे हैं. सोमवार, 17 जून 2024 को देशभर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2024) का त्योहार मनाया जाएगा। इसके चलते देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में […]

Advertisement
Eid al-Adha 2024: देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • June 15, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: बकरीद के चलते सोमवार को देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. ये जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

सोमवार, 17 जून 2024 को देशभर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2024) का त्योहार मनाया जाएगा। इसके चलते देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी यह बंद रहेगा. अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई भी जरूरी काम निपटाना है तो यहां राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

इन राज्यों में बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक की नजर इस महीने की शुरुआत से पहले ही सूची जारी करने की सुविधा पर है. इससे संबंधित ग्राहकों की छुट्टियों की सूची देखी जा सकती है. सोमवार, 17 जून 2024 को ईद-उल-अज़हा के मौके पर देश के अधिकांश हिस्सों जैसे बेलापुर, बेंगलुरु, अगरतला, अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर,हैदराबाद, इंफाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी,जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

18 जून को इन शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी

18 जून 2024 को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के चलते देश के जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

जून 2024 में भी इन दिनों बैंकों में छुट्टियां रहेंगी

22 जून 2024- माह का चौथा शनिवार है इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जून 2024- रविवार के वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2024- संडे के वजह से बैंक बंद रहेंगे.

नेट बैंकिंग के जरिए पूरा करें काम

बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके अलावा आप कैश निकासी के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधाएं बैंक की छुट्टियों के दिन भी चालू रहेंगी.

Also read….

Sarkari Naukri: सेंट्रल बैंक से लेकर एसजीपीजीआई तक बंपर पदों पर भर्तियां चल रही हैं, आप किसके लिए आवेदन कर सकते हैं?

Advertisement