नई दिल्ली. Banks Account Minimum Balance Rules: भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत तमाम बड़े बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पैनल्टी शुल्क चार्ज करते हैं. इन बैंकों के खाताधारकों को अपने अकाउंट में हर महीने एक निश्चित राशि जमा रखनी होती है, यदि ऐसा नहीं होता है तो बैंक आपके अकाउंट से मिनिमम बैलेंस चार्ज काटता है. सभी बैंकों में मिनिमम बैलेंस के नियम अलग-अलग हैं. साथ ही हर बैंक ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में मौजूद शाखाओं में भी मिनिमम बैलेंस की गणना अलग-अलग तरीके से करता है. आइए जानते हैं कि एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस के लिए क्या नियम हैं और यदि आपने हर महीने बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखी है तो बैंक कितना चार्ज काटेगा.
I. SBI के मिनिमम बैलेंस रखने के नियम
एसबीआई के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-
1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 3,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 2,000 रुपये प्रतिमाह
3. ग्रामीण (Rural) शाखा – 1,000 रुपये प्रतिमाह
एसबीआई सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी चार्ज-
1. मेट्रो और शहरी बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 10 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 12 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 15 रुपये + जीएसटी
2. अर्ध शहरी बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 7.50 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 10 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 12 रुपये + जीएसटी
3. ग्रामीण बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 5 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 7.50 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 10 रुपये + जीएसटी
II. HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम
एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-
1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 10,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 5,000 रुपये प्रतिमाह
3. ग्रामीण (Rural) शाखा – 2,000 रुपये प्रति तिमाही या क्वार्टर या फिर एक साल एक दिन के लिए 10,000 रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट
एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी चार्ज इस प्रकार हैं-
1. मेट्रो और शहरी बैंक शाखाओं में (टैक्स अतिरिक्त)
7,500 से 10,000 रुपये के बीच होने पर – 150 रुपये
5000 से 7,500 रुपये के बीच होने पर – 300 रुपये
2,500 से 5,000 रुपये के बीच होने पर – 450 रुपये
2,500 रुपये से कम होने पर – 600 रुपये
2. अर्ध शहरी बैंक शाखाओं में (टैक्स अतिरिक्त)
2,500 से 5,000 रुपये के बीच होने पर – 150 रुपये
2,500 रुपये से कम होने पर – 300 रुपये
3. ग्रामीण बैंक शाखाओं में (प्रति तिमाही) (टैक्स अतिरिक्त)
1,000 से 2,500 रुपये के बीच होने पर – 270 रुपये
1,000 रुपये से कम होने पर – 450 रुपये
III. ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम-
आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-
1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 10,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 5,000 रुपये प्रतिमाह
3. रूरल (Rural) शाखा – 2,000 रुपये प्रति माह
4. अन्य ग्रामीण (Gramin) शाखा – 1,000 रुपये प्रतिमाह
ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी चार्ज इस प्रकार हैं-
1.मेट्रो, शहरी, अर्ध शहरी और रूरल बैंक शाखाओं में – 100 रुपये और जितना बैलेंस कम है उसका 5 प्रतिशत
2.ग्रामीण शाखाओं में – जितना बैलेंस कम है उसका 5 प्रतिशत
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…