Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Banks Account Minimum Balance Rules: एसबीआई, ICICI और HDFC बैंक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस और पेनल्टी चार्ज की गणना ऐसे करें

Banks Account Minimum Balance Rules: एसबीआई, ICICI और HDFC बैंक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस और पेनल्टी चार्ज की गणना ऐसे करें

Banks Account Minimum Balance Rules: SBI, ICICI और HDFC समेत देश के सभी प्रमुख बैंक अपने बचत बैंक (Saving Bank Account) खाताधारकों के अकाउंट में हर महीने न्यूनतम राशि (Monthly Average Balance) नहीं रखने पर पेनल्टी शुल्क लगाते हैं. जानिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम. साथ ही जानिए बैंक आपके खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर कितने रुपये काटता है.

Advertisement
Minimum Balance rules for SBI, ICICI HDFC saving bank accounts
  • March 26, 2019 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Banks Account Minimum Balance Rules: भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत तमाम बड़े बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पैनल्टी शुल्क चार्ज करते हैं. इन बैंकों के खाताधारकों को अपने अकाउंट में हर महीने एक निश्चित राशि जमा रखनी होती है, यदि ऐसा नहीं होता है तो बैंक आपके अकाउंट से मिनिमम बैलेंस चार्ज काटता है. सभी बैंकों में मिनिमम बैलेंस के नियम अलग-अलग हैं. साथ ही हर बैंक ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में मौजूद शाखाओं में भी मिनिमम बैलेंस की गणना अलग-अलग तरीके से करता है. आइए जानते हैं कि एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस के लिए क्या नियम हैं और यदि आपने हर महीने बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखी है तो बैंक कितना चार्ज काटेगा.

I. SBI के मिनिमम बैलेंस रखने के नियम

एसबीआई के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-

1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 3,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 2,000 रुपये प्रतिमाह
3. ग्रामीण (Rural) शाखा – 1,000 रुपये प्रतिमाह

एसबीआई सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी चार्ज-

1. मेट्रो और शहरी बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 10 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 12 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 15 रुपये + जीएसटी

2. अर्ध शहरी बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 7.50 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 10 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 12 रुपये + जीएसटी

3. ग्रामीण बैंक शाखाओं में
50 प्रतिशत या उससे कम होने पर – 5 रुपये + जीएसटी
50 से 75 प्रतिशत के बीच – 7.50 रुपये + जीएसटी
75 प्रतिशत से ज्यादा होने पर – 10 रुपये + जीएसटी

II. HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम

एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-

1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 10,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 5,000 रुपये प्रतिमाह
3. ग्रामीण (Rural) शाखा – 2,000 रुपये प्रति तिमाही या क्वार्टर या फिर एक साल एक दिन के लिए 10,000 रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट

एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी चार्ज इस प्रकार हैं-

1. मेट्रो और शहरी बैंक शाखाओं में (टैक्स अतिरिक्त)
7,500 से 10,000 रुपये के बीच होने पर – 150 रुपये
5000 से 7,500 रुपये के बीच होने पर – 300 रुपये
2,500 से 5,000 रुपये के बीच होने पर – 450 रुपये
2,500 रुपये से कम होने पर – 600 रुपये

2. अर्ध शहरी बैंक शाखाओं में (टैक्स अतिरिक्त)
2,500 से 5,000 रुपये के बीच होने पर – 150 रुपये
2,500 रुपये से कम होने पर – 300 रुपये

3. ग्रामीण बैंक शाखाओं में (प्रति तिमाही) (टैक्स अतिरिक्त)
1,000 से 2,500 रुपये के बीच होने पर – 270 रुपये
1,000 रुपये से कम होने पर – 450 रुपये

III. ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम-

आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि-

1. मेट्रो और शहरी (Urban) शाखा – 10,000 रुपये प्रतिमाह
2. अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखा – 5,000 रुपये प्रतिमाह
3. रूरल (Rural) शाखा – 2,000 रुपये प्रति माह
4. अन्य ग्रामीण (Gramin) शाखा – 1,000 रुपये प्रतिमाह

ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी चार्ज इस प्रकार हैं-

1.मेट्रो, शहरी, अर्ध शहरी और रूरल बैंक शाखाओं में – 100 रुपये और जितना बैलेंस कम है उसका 5 प्रतिशत

2.ग्रामीण शाखाओं में – जितना बैलेंस कम है उसका 5 प्रतिशत

Jet Airways Naresh Goyal Anita Goyal Resigns: जेट एयरवेज के डूबने की कहानी, ऐसा क्या हुआ कि एयरलाइंस से नरेश गोयल को इस्तीफा देना पड़ा

RBI SO result 2018 declared: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट, कट-ऑफ और मार्कशीट @rbi.org.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement