बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदली क्रेडिट कार्ड की पॉलिसी, यूजर्स के सामने रखी ये शर्तें

नई दिल्ली: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के कस्टमर हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ के लिए करते है. तो बता दें BoB की पॉलिसी सुन कर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 […]

Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदली क्रेडिट कार्ड की पॉलिसी, यूजर्स के सामने रखी ये शर्तें

Yashika Jandwani

  • November 16, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के कस्टमर हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ के लिए करते है. तो बता दें BoB की पॉलिसी सुन कर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

नए नियमों के तहत ये शर्तें

बैंक ने घरेलू एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए क्रेडिट कार्ड पर खर्च की एक सीमा निर्धारित की है। अब कार्डधारकों को पिछली कैलेंडर तिमाही में 20,000 रुपये से 40,000 रुपये तक खर्च करना अनिवार्य होगा। तभी उन्हें फ्री लाउंज एक्सेस का लाभ मिलेगा।

 Bank of Baroda New Rules For Credit Card

एक तिमाही में मिलेंगे इतने लाउंज एक्सेस

Eterna, Eterna FD, Tiara, Varunah Premium: 40,000 रुपये खर्च पर मिलेगा अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस।
ICAI Exclusive, ICMAI One, ICSI Diamond: 40,000 रुपये खर्च पर लाउंज 3 बार एक्सेस मिलेगा।
Varunah Plus, Sentinel, Rakshamah, Yoddha, Corporate: 20,000 रुपये खर्च पर 2 से 3 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा।
Premier, HPCL: 20,000 रुपये खर्च पर केवल 1 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा।

नए कार्ड पर छूट का लाभ

बैंक ने नए कार्ड धारकों को राहत दी है। 1 जनवरी 2025 से नए जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर पहले कैलेंडर तिमाही के लिए न्यूनतम खर्च की यह शर्त लागू नहीं होगी। हालांकि, यह छूट केवल नए कार्ड के लिए है और अपग्रेड किए गए कार्डों पर लागू नहीं होगी। बैंक का यह फैसला एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा को खर्च से जोड़ने के लिए है। अगर आप BoB क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्च को प्लान करें। बता दें बैंक ने यह बदलाव अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश किया है और ग्राहकों को सूचित कर दिया है। ऐसे में, क्रेडिट कार्ड धारकों को नए नियमों के तहत सुविधाओं का उपयोग करना होगा।

ये भी पढ़ें: घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर में आई शानदार तेजी

Advertisement