बैंक ग्राहक के लिए जरुरी खबर, समय से पहले गलती से भी न तोड़े FD ,देना पड़ेगा जुर्माना

नई दिल्ली: महंगाई के इस दौरा में बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करना सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय जब एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। ऐसे में लोग एफडी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर नुकसान हो सकता है और आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। हालांकि, लोग कभी बुरे हालातों के चलते इमरजेंसी में एफडी फंड तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी SBI, PNB, ICICI, Axis और Yes Bank के ग्राहक हैं और आपने इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखा है तो जानिए समय से पहले एफडी तुड़वाने पर आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “-5 लाख रुपये तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर प्रीमैच्‍योर विदड्रॉल पर 0.50 फीसदी पेनाल्‍टी है। ₹5.00 लाख से अधिक की एफडी के लिए जुर्माना 1% (सभी अवधि) होगा।” बता दें कि समय से पहले एफडी तोड़ने का यह शुल्क 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसा, “सभी टेन्योर के लिए समय से पहले एफडी तोड़ने पर 1 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। साथ ही ड्यू ब्याज दर अनुबंध दर शून्य से 1% या योजना के तहत दर होगी। यदि जमा राशि को बैंक की किसी अन्य एफडी योजना में निवेश के उद्देश्य से समय से पहले बंद कर दिया जाता है तो कोई जुर्माना नहीं लगेगा, बशर्ते कि जमा मूल की शेष अवधि से अधिक अवधि के लिए पुन: निवेश के बाद बैंक के पास रहे।

ICICI Bank

एक वर्ष से कम की मैच्योरिटी वाली जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और ₹5 करोड़ से कम की जमा राशि पर एक वर्ष और अधिक की अवधि के लिए 1% जुर्माना है।

Axis bank

एक्सिस बैंक के वेबसाइट के अनुसार “आप मैच्योरिटी से पहले एफडी से पैसे निकालने पर 1.0% का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, अगर आप कम पैसा निकालना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक मूल राशि के 25% तक की पहली आंशिक निकासी पर कोई जुर्माना नहीं लगाता है। यह भी ध्यान दें 5 साल के टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं है।”

Yes Bank

यस बैंक ने अपनी वेबसाइट के अनुसार “5 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए समय से पहले निकासी पर सभी हर तरह की जमा राशि पर जुर्माना लागू होगा।” बता दें, यस बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए 0.50 % की जुर्माना ले रहा है।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

axis bankbandhan bankbandhan bank sharebank interview questions and answersBank Of IndiaHDFC Bankhow to get more interest on bank saving accountICICI Bankicici bank and axis bank kon bank best haiindian banks
विज्ञापन