Bank Holidays in May 2019: मई के महीने का आगाज हो चुकी है. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि मई महीने में बैंक किस दिन बंद रहेंगे, क्योंकि हर राज्य में अलग दिन छुट्टी होती है. ऐसे में हम आपको फुल लिस्ट देने जा रहे हैं. जिससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
नई दिल्ली. Bank holidays in May 2019: सब लोगों को बैंक में हर महीने कुछ न कुछ काम जरूर होता है. जिस कारण आपको यह जानना बेहद आवश्यक है कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे. मई महीने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. यह बात आपके लिए जानना बेहद आवश्यक है कि बैंक की छुट्टियां राज्यों में अलग- अलग हो सकती है. अगर आपको इन तारीखों पर बैंक में काम है तो उसे पहले ही खत्म कर लें.
इस माह भारत के ज्यादातर स्टेट्स में 1 मई को लेबर डे के दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 18 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग दिन भी राज्य में छुट्टी रहेगी, यहां देखें फुल लिस्ट.
मई (1 मई): आंध्रा प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, पुंडुचेरी, तमिल नाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, महारष्ट्र, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
बससवा जयंती (7 मई): कर्नाटक के बैंक बंद रहेंगे.
रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती (9 मई): पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
सिक्किम स्थापना दिवस (16 मई): सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे.
बुद्ध पूर्णिमा (18 मई): अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
जमात-उल-विदा (31 मई): जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.