Bank Holiday In March: होली – गुड फ्राइडे सहित जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे सूची

नई दिल्लीः बस कुछ ही दिनों में फरवरी खत्म हो जाएगी और मार्च (मार्च 2024) शुरू हो जाएगा। बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है. इसके अलावा कई त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहते हैं. अगर आप भी बैंक के काम से जाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में आप इस महीने के बाकी दिनों में महत्वपूर्ण काम निपटा सकते हैं। मार्च में सार्वजनिक छुट्टियों होली और गुड फ्राइडे सहित बैंक अक्सर बंद रहते हैं।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक बंद होने के दिन भी मिलेगी ये बैंकिंग सर्विस

बैंक अवकाश कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार पर आधारित है। ऐसे में हर शहर में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. लेकिन बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक कई ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. आप छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा 24/7 उपलब्ध रहती है। आपके लिए एटीएम जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

यहां से चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

RBI ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप आरबीआई के पोर्टल से बैंक हॉलिडे लिस्ट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) को देख सकते हैं।

 

 

 

Tags

14 Days Holiday In MarchBank Close On Holibank holidayBank Holiday In MarchBank Holiday In March 2024Bank Holiday Newsbusiness newsGood Fridayholiholi 2024 dateHoli HolidayinkhabarList Of Bank Holiday In MarketMaha ShivratriMarch Bank Holiday ListNews in HindiOnline BankingrbiRBI Bank Holiday ListShare Market Close In MarchUtiliti PhotosUtility ImageUtility Latest Newsutility newsutility news in hindiUtility News UpdateWhen In Holiआरबीआईबैंक हॉलिडे
विज्ञापन