नई दिल्लीः बस कुछ ही दिनों में फरवरी खत्म हो जाएगी और मार्च (मार्च 2024) शुरू हो जाएगा। बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है. इसके अलावा कई त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहते हैं. अगर आप भी बैंक के काम से जाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में आप इस महीने के बाकी दिनों में महत्वपूर्ण काम निपटा सकते हैं। मार्च में सार्वजनिक छुट्टियों होली और गुड फ्राइडे सहित बैंक अक्सर बंद रहते हैं।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 मार्च, चापचूर कुट, मिजोरम
  • 3 मार्च, रविवार, सभी जगह
  • 8 मार्च, महाशिवरात्रि, सभी जगह
  • 9 मार्च, दूसरा शनिवार, सभी जगह
  • 10 मार्च, रविवार, सभी जगह
  • 17 मार्च, रविवार, सभी जगह
  • 22 मार्च, बिहार दिवस, बिहार
  • 23 मार्च, चौथा शनिवार, सभी जगह
  • 24 मार्च, रविवार, सभी जगह
  • 25 मार्च, होली/डोलयात्रा, सभी जगह
  • 26 मार्च, याओसांग/होली, बिहार, मणिपुर, ओडिशा
  • 27 मार्च, होली, बिहार
  • 29 मार्च, गुड फ्राइडे, सभी जगह
  • 31 मार्च, रविवार, सभी जगह

बैंक बंद होने के दिन भी मिलेगी ये बैंकिंग सर्विस

बैंक अवकाश कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार पर आधारित है। ऐसे में हर शहर में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. लेकिन बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक कई ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. आप छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा 24/7 उपलब्ध रहती है। आपके लिए एटीएम जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

यहां से चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

RBI ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप आरबीआई के पोर्टल से बैंक हॉलिडे लिस्ट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) को देख सकते हैं।