दुनिया की जानी-मानी कंपनी एप्पल इस साल भारत में करीब 6 लाख नौकरियों के मौके लाने वाली है। इनमें से 2 लाख से ज्यादा नौकरियां सीधे
नई दिल्ली: दुनिया की जानी-मानी कंपनी एप्पल इस साल भारत में करीब 6 लाख नौकरियों के मौके लाने वाली है। इनमें से 2 लाख से ज्यादा नौकरियां सीधे एप्पल से जुड़ी होंगी। खास बात ये है कि इनमें से 70% नौकरियां महिलाओं को मिलेंगी।
एप्पल तेजी से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने भारत को अपने मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया है। इससे देश में रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल और उसकी सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियां इस साल मार्च 2024 तक 6 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगी।
सूत्रों के मुताबिक, एप्पल के पार्टनर फॉक्सकॉन, विस्ट्रोन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स), और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियों ने 80,872 नौकरियां दी हैं। इसके अलावा टाटा ग्रुप, सेलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक, सनवोडा, एटीएल, और जबील जैसी कंपनियां भी 84,000 से ज्यादा रोजगार दे चुकी हैं।
पिछले कुछ समय में एप्पल ब्लू कॉलर जॉब्स (फैक्ट्री वर्कर्स, असेंबली लाइन) देने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है। 2020 में आई स्मार्टफोन प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI स्कीम) के बाद से एप्पल के वेंडर्स ने करीब 1,65,000 नौकरियां पैदा की हैं। सरकार का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में हर एक डायरेक्ट जॉब के बदले 3 इनडायरेक्ट जॉब्स भी उत्पन्न होती हैं। इस साल एप्पल की तरफ से आने वाले ये बड़े रोजगार अवसर भारतीय युवाओं और खासकर महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण हैं।
ये भी पढ़ें: एप्पल के नए CFO होंगे भारतीय मूल के केविन पारेख, जानिए उनकी कहानी
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर 25,000 करोड़ का कारोबार, जानिए कैसे इस त्योहार ने फेस्टिव सीजन की धमाकेदार शुरुआत की