Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आरकॉम को घाटे से नहीं उबार पाए, 4 और अधिकारियों का इस्तीफा

Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आरकॉम को घाटे से नहीं उबार पाए, 4 और अधिकारियों का इस्तीफा

Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: मुश्किलों में घिरी कंपनी रियायंस कम्युनिकेशन के सर्वेसर्वा अनिल अंबानी ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के 4 शीर्ष अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. आरकॉम को जुलाई-सितंबर की तिमाही में 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी लगातार नुकसान में है और अनिल अंबानी कंपनी को घाटे से उबार नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
Anil-Ambani-Resigns-As-Reliance-Communications-Director
  • November 16, 2019 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Anil Ambani Resigns As Reliance Communications Director: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन को भारी घाटे में निकालने में असफल रहे बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने शनिवार को आरकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के 4 और शीर्ष अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में है.

रिलायंस कम्युनिकेशन ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि अनिल अंबानी ने आरकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में शामिल छाया विरानी, रयना करानी, मंजरी कक्कर और सुरेश रंगाचार ने भी कंपनी के अलग-अलग वेंचर्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी इसकी सूचना दे दी है. आरकॉम के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर मनीकांतन वी. ने इसके पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

उल्लेखनीय है कि रिलायंल कम्युनिकेशन का प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों से लगातार खराब होता आ रहा है और अब स्थिति ये हो गई है जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बीते शुक्रवार को आरकॉम की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए. यहां बता दूं कि कुछ महीने पहले देनदारी न चुकाने की स्थिति में अनिल अंबानी को जेल जाने की नौबत आ गई थी.

Also read ये भी पढ़ें- आर्थिक मंदी के मसले पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी कांग्रेस, दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को विशाल रैली

हाल ही में रिलायंस कम्युनिकेशन के खिलाफ चीन के 3 बड़े बैंकों ने 47,000 करोड़ से ज्यादा रुपये न चुकाने की वजह से मामला दर्ज कराया है. चीन की ये तीन बैंक हैं- इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड, चीन विकास बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना. इन बैकों ने अनिल अंबानी की आरकॉम को 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=WBdyVkLwgGA

Man Vs Wild Narendra Modi And Vladimir Putin: एडवेंचर के शौकीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन में हैं गजब की समानताएं

BJP Protest Against Rahul Gandhi Congress: सुप्रीम कोर्ट से राफेल पर क्लीन चिट मिलने पर बीजेपी का राहुल गांधी पर हल्ला बोल, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Rajat Sharma Resigned DDCA President Post: रजत शर्मा ने डीडीसीए अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में चलना संभव नहीं

Tags

Advertisement