Advertisement

बिग बी की फैमिली ने Swiggy में खरीदी हिस्सेदारी, IPO लॉन्च से पहले बड़ी डील

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फैमिली ऑफिस ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy में हिस्सेदारी खरीदी है।

Advertisement
बिग बी की फैमिली ने Swiggy में खरीदी हिस्सेदारी, IPO लॉन्च से पहले बड़ी डील
  • August 28, 2024 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फैमिली ऑफिस ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy में हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील Swiggy के IPO लॉन्च से ठीक पहले हुई है, जिससे इसे काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

Swiggy का IPO लॉन्च जल्द

Swiggy एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है, जो 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी के लिए Swiggy Instamart भी चलाती है। Swiggy और उसके मुख्य प्रतिद्वंदी Zomato के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। जहां Zomato पहले से ही स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड है, Swiggy अपने IPO के जरिए करीब 8500-10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य 15 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना है।

अनलिस्टेड मार्केट में Swiggy की बढ़ती कीमतें

Swiggy के स्टॉक की कीमतें अनलिस्टेड मार्केट में तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ समय पहले तक इसका शेयर 350 रुपये पर मिल रहा था, लेकिन अब यह करीब 450 रुपये तक पहुंच गया है।

बड़े निवेशकों की दिलचस्पी

Swiggy और क्विक कॉमर्स में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। भारतीय स्टॉक मार्केट के दिग्गज रामदेव अग्रवाल ने भी Swiggy और Zepto में हिस्सेदारी खरीदी है। स्विगी के बढ़ते वैल्यूएशन और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए आने वाले IPO से काफी उम्मीदें हैं।

Swiggy के इस कदम से न सिर्फ कंपनी को मजबूत वित्तीय सहयोग मिलेगा, बल्कि इसे स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए भी एक मजबूत आधार मिल सकता है। अमिताभ बच्चन का निवेश इस ओर इशारा करता है कि क्विक कॉमर्स का भविष्य उज्ज्वल है और आने वाले समय में इसमें और भी निवेश देखने को मिल सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: सिर्फ पैसों वाले नहीं होते अमीर! नीम करोली बाबा के अनुसार ये लोग हैं असल मायने में रईस

ये भी पढ़ें: गांव में बेरोजगार बैठे लोगों के लिए धांसू बिजनेस आइडिया, सिर्फ 5000 लगाकर कमा सकते हैं लाखों

Advertisement