नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने Infosys पर ट्रेड सीक्रेट्स चुराने का बड़ा आरोप लगाया है और इसे लेकर अमेरिकी कोर्ट में केस भी दायर किया है. Cognizant ट्राइजेटो ने भारतीय आईटी कंपनी के खिलाफ दायर किया है. यह मुकदमा शुक्रवार को टेक्सास संघीय अदालत में दायर किया गया. उसमें Cognizant Trijet ने Infosys पर ट्रेड सीक्रेट्स चुराने का आरोप लगाया है.
Cognizant ट्राइजेटो ने भारतीय आईटी कंपनी के खिलाफ दायर किया है. यह मुकदमा शुक्रवार को टेक्सास संघीय अदालत में दायर किया गया. उसमें कॉग्निजेंट ट्राइजेटो ने इंफोसिस पर ट्रेड सीक्रेट्स चुराने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि Infosys ने उनके हेल्थकेयर इंश्योरेंस सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी चोरी कर ली है. यह पहला मामला नहीं है जब कोई भारतीय आईटी कंपनी और अमेरिकी आईटी कंपनी किसी मुद्दे पर आमने-सामने आई हो. पहले भी भिड़ चुकी हैं दोनों कंपनियां करीब आठ महीने पहले दोनों कंपनियां तब आमने-सामने आ गई थीं, जब इंफोसिस ने कॉग्निजेंट पर अपने कर्मचारियों को गलत तरीके से बेचने का आरोप लगाया था.
मुकदमे में Cognizant ने इंफोसिस पर डेटाबेस से गलत तरीके से डेटा निकालकर प्रतिस्पर्धी सॉफ्टवेयर तैयार करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में इंफोसिस के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि भारतीय कंपनी अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत मानती है. Infosys को मुकदमे की जानकारी है, लेकिन वह सभी आरोपों से इनकार करती है. इंफोसिस कोर्ट में अपना बचाव पेश करेगी. Infosys के अलावा कॉग्निजेंट का मुकाबला एक अन्य भारतीय IT कंपनी Wipro से भी हुआ है. Wipro लिमिटेड और उसके पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी जतिन दलाल ने लगभग एक महीने पहले मामले का निपटारा किया, जिसमें Cognizant ने निपटान भुगतान और कानूनी शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में दलाल को लगभग 0.5 M डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की.
Also read…
नोएडा में ऑटो चालक ने की CNG के बहाने युवती से की रेप की कोशिश, पुलिस ने मार दी गोली