नई दिल्ली. ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in ने छोटे व्यवसायों के लिए अपने सबसे बड़े उत्सव स्मॉल बिजनेस डे का 14 दिसंबर 2019 को आयोजन करने की घोषणा की. अमेजन स्मॉल बिजनेस डे का दूसरा संस्करण 14 दिसंबर 2019 की मध्यरात्रि से शुरू होगा और उसी दिन रात 11:59 बजे तक चलेगा. खासतौर से तैयार किया गया यह ऑनलाइन आयोजन ग्राहकों को अपने विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे अमेजन लॉन्चपैड, अमेजन सहेली, अमेजन कारीगर के अंतर्गत स्टार्ट-अप्स, महिला उद्यमियों, शिल्पकारों और बुनकरों के अनूठे और दुर्लभ उत्पादों को खोजने तथा खरीदने का अवसर देगा, इसके साथ ही वे लाखों एसएमबी और एमएसएमई के सौदों और ऑफर्स का आनंद ले सकेंगे. इस वर्ष प्राप्त होने वाले हर ऑर्डर से अमेज़न एमएसएमई के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिये भागीदार एनजीओ को 1 रूपया देगा.
ग्राहक सैकड़ों श्रेणियों, जैसे चुरू के फर्नीचर उत्पाद, भुज के रोगन आर्टवर्क और लिप्पन वर्क जैसे असली हस्तशिल्प, भारत के आदिवासी समुदायों द्वारा निर्मित उत्पाद, स्वास्थ्य एवं पोषण उत्पाद, ऑर्गेनिक उत्पाद, असली हस्तशिल्प, में से करोड़ों अनूठे, दुर्लभ, खोजपरक और भारत में बने उत्पाद खोज और खरीद सकेंगे. दिसंबर 2018 में आयोजित पहले अमेजन स्मॉल बिजनेस डे के दौरान, इस कार्यक्रम में बीएयू की औसत बिक्री की तुलना में उनकी बिक्री में 1.4 गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसमें भारत के 99 प्रतिशत से अधिक पिनकोड्स से ऑर्डर्स प्राप्त हुए. यही नहीं, लगभग 2000 विक्रेताओं ने 4 गुणा से अधिक की वृद्धि दर्ज की और 4100 विक्रेताओं ने अमेज़न स्मॉल बिजनेस डे के दौरान औसत कारोबार की तुलना में 2 गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखी.
अमेज़न इंडिया ने नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में स्मॉल बिजनेस डे के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसकी मेजबानी कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के साथ भागीदारी में हुई थी. भारत में खरीदी और बिक्री के तरीके को बदलने के अपने लक्ष्य के अनुसार अमेज़न इंडिया ने सीआईआई के साथ गठबंधन किया है, ताकि सूक्ष्म, छोटे और मझोले उद्यमों को उनके व्यवसाय के विकास में मदद दी जा सके, जिसके लिये उनके उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन सूचीबद्ध कर बिक्री की जाती है. इस भागीदारी के हिस्से के तौर पर, अमेज़न और सीआईआई विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेंगे, जैसे जागरूकता वर्कशॉप, रोड शोज, ई-कॉमर्स प्रशिक्षण, आदि. यह वर्कशॉप्स भारत में संचालित होंगी और एमएसएमई को अमेज़न के वैश्विक मार्केटप्लेस का उपयोग कर बाजार में पहुंच बढ़ाने की क्षमता पर जागरूक करने के उद्देश्य से घरेलू एमएसएमई और संभावित निर्यातकों पर केन्द्रित होंगी.
Also read, ये भी पढ़ें: Facbook Instagram Down: फेसबुक इंस्टाग्राम का सर्वर फिर हुआ डाउन, भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉगिन में आ रही दिक्कतें
TikTok Data Leak To China: टिकटॉक पर लगा यूजर्स का डाटा चीन में भेजने का आरोप, केस दर्ज
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…