Amazon India Food Delivery Service: अमेजन जल्द ही भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा लॉन्च कर सकता है. अमेजन भारत में फूड डिलीवरी सेवा में निवेश करने की योजना बना रहा है और इसे इस साल दीपावली तक शुरू किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन इंडिया नारायण मूर्ति की कंपनी कैटामारन के साथ फूड डिलीवरी क्षेत्र में काम करने की योजना बना रही है. यदि अमेजन की ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस आती है तो स्विगी, फूड पांडा, उबर ईट्स और जोमेटो जैसी कंपियनों को कड़ी टक्कर मिलेगी.
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जल्द ही भारत में अपनी फूड सेवा भी लॉन्च करने जा रही है. अमेजन इंडिया देशभर में फूड डिलीवरी सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रहा है. फूड डिलीवरी मार्केट में मौजूद स्विगी, फूड पांडा, जोमेटो और उबर ईट्स जैसी कंपनियों की फेहरिस्त में अब अमेजन का नाम भी शुमार हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अक्टूबर-नवंबर में दीपावली तक अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सेवा लॉन्च कर सकता है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन भारत में अपनी नई फूड डिलीवरी सेवा लॉन्च करने के लिए नारायण मूर्ति की कंपनी कैटामारन के साथ काम करने की योजना बना रही है. कैटामरान ने इसके लिए नए कर्मचारियों की भर्ती भी शरू कर दी है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
दूसरी तरफ बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अमेजन भारत में उबर ईट्स को खरीदने की योजना बना रहा है. अमेजन ने उबर से इस बारे में बात भी की है. हालांकि दोनों ही कंपनियों ने इस बात से इनकार कर दिया.
आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा का मार्केट पिछले दो सालों में तेजी से बढ़ा है. पिछले साल इस क्षेत्र में दोगुनी तेजी देखी गई थी जो कि निरंतर जारी है.
हालांकि अमेजन ने अमेरिका में फूड डिलीवरी सर्विस चालू की थी लेकिन बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते वहां पिछले महीने ही यह सेवा बंद कर दी थी. मगर भारतीय बाजार में अमेजन की अच्छी पैठ है और ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट अभी और तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए कंपनी भारत में इस क्षेत्र में अपनी सेवा का विस्तार कर सकती है.