नई दिल्ली. Amazon Flipkart Myntra Sale 2019 Last Day: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर मेगा फेस्टिव सेल आज यानी 4 अक्टूबर को खत्म हो रही है. इस दौरान लगभग एक हफ्ते की सेल में सभी वेबसाइट्स ने कई प्रॉडक्ट्स और ब्रांड पर लुभावने ऑफर पेश किए. अब ये सेल खत्म होने जा रही है, इसलिए यदि आपने अभी तक इन ऑफर का लाभ नहीं लिए है तो जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं. इन सेल में स्मार्टफोन, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है. उत्पादों पर छूट के अलावा, ग्राहक अतिरिक्त रूप से अलग-अलग बैंक के डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर छूट, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई के ऑफर मिल रहे हैं.
अमेजन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के लिए अतिरिक्त छूट और बोनस की पेशकश की है. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान, अमेजन मोबाइल और एक्सेसरीज़ और टेलीविज़न और उपकरणों पर 40 प्रतिशत और 60 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा. इसके अलावा, अमेज़न फैशन पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर 75 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है, 70 प्रतिशत तक घर और रसोई उपकरणों पर, अन्य के बीच है. अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मोबाइल और सामान, टेलीविज़न सेट और घरेलू उपकरणों पर दिए गए कुछ बेहतरीन ऑफर देखें.
प्राइम मेंबर्स के लिए प्रीमियम बेनिफिट भी दिया गया था. जिसमें अमेजन की बिक्री आम लोगों की सेल से एक दिन पहले शुरू हुई थी. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर 4 घंटे पहले सेल देख पाए. अमेजन ने प्राइम डे सौदों के ऐप-एक्सक्लूसिव स्नीक पीक्स को भी एम्बेड किया था.
इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन, भारी उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, स्मार्टवॉच, मोबाइल एक्सेसरीज, पावर बैंक सभी शामिल हैं. मिंत्रा में फैशल सेल में कपड़ों के साथ बैग्स, एक्सेसरीज, जूते सभी पर सेल हैं. ग्राहक ध्यान दें की सभी सेल का आज आखिरी दिन हैं.
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
View Comments
Hi ,
Nice offers here thank you so much
https://flipkart-cashback-offers-today.blogspot.com/?m=1