September 19, 2024
  • होम
  • Amazon का बड़ा फैसला: खत्म हुआ वर्क फ्रॉम होम, अब इस तारीख से आना होगा ऑफिस

Amazon का बड़ा फैसला: खत्म हुआ वर्क फ्रॉम होम, अब इस तारीख से आना होगा ऑफिस

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 17, 2024, 4:32 pm IST

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को बंद करने का ऐलान किया है और सभी कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल से सभी कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 5 दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा। यह नई पॉलिसी 2 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी।

सीईओ एंडी जेसी का मेमो

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने इस बदलाव की जानकारी कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर दी है। उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि अब हम कोविड के पहले जैसी स्थिति में वापस लौटेंगे और ऑफिस से काम करेंगे।” एंडी ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में यह साफ हुआ है कि साथ में ऑफिस में काम करने के कई फायदे होते हैं।

ऑफिस में काम करने के फायदे

एंडी जेसी का मानना है कि ऑफिस में आकर काम करने से न केवल कर्मचारियों को, बल्कि कंपनी को भी काफी फायदा होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों के अनुभव से यह साफ हो गया है कि ऑफिस में रहकर काम करना ज्यादा प्रभावी है। इससे कर्मचारियों को नई चीजें सीखने का मौका मिलता है और काम में बेहतर प्रदर्शन होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि टीम के लोग एक साथ रहकर ज्यादा अच्छे से काम कर पाते हैं और इससे नए आविष्कार करने में मदद मिलती है। ऑफिस में टीमवर्क भी बेहतर होता है, जिससे कंपनी और कर्मचारियों, दोनों को फायदा होता है।

नए नियम 2 जनवरी 2025 से लागू

पहले अमेजन ने कर्मचारियों को हफ्ते में 2 दिन ऑफिस आने की छूट दी थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 दिन कर दिया गया है। हालांकि, कुछ खास परिस्थितियों में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मांग सकते हैं, लेकिन यह विकल्प सीनियर टीम लीडर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

कंपनी ने साफ कर दिया है कि 2 जनवरी 2025 के बाद से हर कर्मचारी को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना ही होगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा, लेकिन अब कई बड़ी कंपनियां इसे खत्म करने के फैसले पर पहुंच रही हैं।

 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के पास मिला तेल-गैस का बड़ा भंडार, फिर क्यों नहीं हैं बड़ी कंपनियां एक्सप्लोरेशन को तैयार?

ये भी पढ़ें:Great Indian Festival vs Big Billion Days: जानिए कहां मिलेंगे सबसे बेहतरीन ऑफर्स!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन