Ola Electric पर डेटा चोरी के गंभीर आरोप, इस भारतीय कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस

MapMyIndia: Ola पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मैप माई इंडिया के मैप डेटा की चोरी की है। MapMyIndia ने ओला इलेक्ट्रिक को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ओला ने 2021 के एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया है और रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए अपनी सेवाएं शुरू की हैं।

MapMyIndia ने क्या आरोप लगाए?

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, MapMyIndia की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) ने आरोप लगाया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने उनके डेटा का उपयोग करके भारत में अपनी मैपिंग सर्विस लॉन्च की है। ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नेविगेशन सर्विस लॉन्च करने के लिए MapMyIndia के साथ डील की थी, लेकिन आरोप है कि ओला ने लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। इस एग्रीमेंट के तहत ओला इलेक्ट्रिक मिलते-जुलते प्रोडक्ट लॉन्च नहीं कर सकती थी।

ओला मैप्स बनाने के लिए एग्रीमेंट का उल्लंघन

सीई इंफो सिस्टम्स ने कहा है कि ओला ने उनकी एपीआई (API) और एसडीके (SDK) का उपयोग करके ओला मैप्स बनाया है। ओला इलेक्ट्रिक पर वित्तीय लाभ के लिए अवैध तरीके अपनाने का आरोप है। ओला का दावा है कि उन्होंने एपीआई खुद डेवलप की और ओपन मैप की मदद से ओला मैप्स को बनाया, लेकिन सीई इंफो सिस्टम्स इसे गलत करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि ओला ने कॉपीराइट और समझौते के नियमों का उल्लंघन किया है।

गूगल मैप्स से ओला का नाता तोड़ना

इस महीने की शुरुआत में ओला के सीईओ भविष अग्रवाल ने गूगल मैप्स से नाता तोड़कर अपने ओला मैप्स को लॉन्च किया था। उनका दावा था कि इससे कंपनी को सालाना 100 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगी। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगले हफ्ते 2 अगस्त को खुलने वाला है, और यह विवाद कंपनी के लिए चुनौती पेश कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें: Byju Crisis: बायजू के दिवालिया संकट में राहत, BCCI से आई खुशखबरी

Tags

CE Info SystemsGoogle Mapshindi newsinkhabarMapMyIndiaolaOla electricOla Mapsओला इलेक्ट्रिकओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
विज्ञापन