Airfare Price: रक्षाबंधन पर बढ़ा हवाई किराया, 46% तक बढ़े दाम

नई दिल्ली: अगस्त 2024 में कई छुट्टियां आ रही हैं, जिसमें रक्षाबंधन 2024 भी शामिल है। इस त्योहार को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं, जिससे हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी हो रही है।

राखी पर 46% तक बढ़ा किराया

15 से 19 अगस्त के बीच स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के कारण लंबा वीकेंड पड़ रहा है। इस वजह से बेंगलुरु-मुंबई रूट (Bengaluru-Mumbai Route) के बीच 14 से 20 अगस्त के बीच औसत किराया 3,969 रुपये हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 37.6% ज्यादा है। वहीं, बेंगलुरु-कोच्चि रूट (Bengaluru-Kochi Route) में किराया 3,446 रुपये है, जो कि पिछले साल की तुलना में 46.3% ज्यादा है।

वीकेंड यात्रा का बढ़ता प्रचलन

भारत में लोग वीकेंड में घूमना पसंद करते हैं, जिससे हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है। दिवाली, क्रिसमस, होली और गर्मियों की छुट्टियों में भी हवाई किराए में बढ़ोतरी होती है।

बजट 2024 में एविएशन इंडस्ट्री को क्या मिला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को संसद में बजट पेश किया था। इस बजट में एविएशन क्षेत्र के विकास के लिए 2,357.14 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। पिछले बजट में 2,922.12 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।

इस प्रकार, रक्षाबंधन के मौके पर हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। यात्रा करने वाले लोगों को समय से पहले बुकिंग करने की सलाह दी जाती है ताकि उन्हें ज्यादा खर्च न करना पड़े।

 

ये भी पढ़ें: ITR Filling: अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग भर चुके ITR, आखिर तारीख कब?

Tags

Air Fare SurgeAirfare Priceairindiahindi newsIndiGoinkhabarrakhiVistaraएविएशन इंडस्ट्रीबजट 2024
विज्ञापन