Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा हुई महंगी, टिकट की कीमत ने छूआ आसमान

त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा हुई महंगी, टिकट की कीमत ने छूआ आसमान

नई दिल्ली : दिवाली के पावन पर्व छठ के चलते हवाई यात्रा आसमान छू रही हैं। अब हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ एविएशन फ्यूल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। 1 नवंबर 2024 से एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम में […]

Advertisement
Airfare Price Hike
  • November 1, 2024 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : दिवाली के पावन पर्व छठ के चलते हवाई यात्रा आसमान छू रही हैं। अब हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ एविएशन फ्यूल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। 1 नवंबर 2024 से एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम में 3.35 फीसदी यानी 2941.5 किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में छठ पूजा और शादियों के सीजन में हवाई यात्रियों की जेब और कटने वाली है।

ATF 3.35 फीसदी महंगा

सरकारी तेल कंपनियों ने अक्टूबर महीने में एटीएफ के दाम में कटौती की थी, लेकिन नवंबर महीने में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए एटीएफ के दाम बढ़ा दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 2941 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 90538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं, जो पिछले महीने 87587.22 रुपये प्रति किलोलीटर थे। यानी एटीएफ अब 3.35 फीसदी महंगा हो गया है। दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 90538.72 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 93392 रुपये, मुंबई में 84642 रुपये और चेन्नई में 93957 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

महंगा हो जाएगा हवाई सफर

महंगे एटीएफ का असर तुरंत देखने को मिल सकता है। घरेलू एयरलाइंस हवाई सफर को महंगा कर सकती हैं। वैसे भी सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें महंगे एटीएफ की वजह से कंपनी के मुनाफे में भारी कमी आई है। ऐसे में अब एयरलाइंस एटीएफ में बढ़ोतरी का बोझ सीधे तौर पर हवाई यात्रियों पर डाल सकती हैं।

नए साल पर यात्रा होगी महंगी

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और साल 2024 खत्म होने वाला है। लोग नए साल का स्वागत करने के लिए साल के अंत में पर्यटन स्थलों पर जाने की योजना बनाते हैं। विमान ईंधन महंगा होने से यात्रा की योजना बनाने वाले लोगों के बजट पर असर पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें :-

दिवाली पर दहला पाकिस्तान,आतंकियों ने मचाया ऐसा कत्लेआम रो पड़े शाहबाज़!

 

Advertisement