नई दिल्ली: भारत में घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 5.76 प्रतिशत बढ़कर 1.32 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 1.24 करोड़ थी।
डीजीसीए के मासिक आंकड़ों के अनुसार, बजट एयरलाइन इंडिगो ने जून में 80.86 लाख यात्रियों को सफर कराया, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 60.5 प्रतिशत रही। इसके बाद टाटा समूह की एयर इंडिया और विस्तारा का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 17.47 लाख और 12.84 लाख यात्रियों को उड़ान भरवाई।
जून में आंकड़ों के हिसाब से, एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 13.1 प्रतिशत रही, वही विस्तारा की 9.6 प्रतिशत रही। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का 51:49 प्रतिशत का ज्वाइंट वेंचर है।
एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया), जो टाटा समूह का हिस्सा है, ने जून में 7.70 लाख यात्रियों को सफर कराया, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 5.8 प्रतिशत रही। डीजीसीए के अनुसार, टाटा ग्रुप के तीनों एयरलाइन्स की कुल घरेलू यात्री यातायात में हिस्सेदारी 28.5% रही।
स्पाइसजेट ने जून में 7.02 लाख यात्रियों को सफर कराया, जबकि अकासा एयर ने 5.90 लाख यात्रियों को। अकासा एयर ने देश के चार प्रमुख एयरपोर्ट्स – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद – पर सबसे अधिक 79.5 प्रतिशत ऑन-टाइम प्रदर्शन किया। वहीं, स्पाइसजेट का ओटीपी सबसे कम 46.1 प्रतिशत रहा।
जून 2023 में घरेलू हवाई यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इंडिगो ने अपनी मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक यात्रियों को सफर कराया। अन्य एयरलाइंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऑन-टाइम प्रदर्शन में अकासा एयर ने बाजी मारी। भारतीय हवाई यात्रा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें इनकम टैक्स पेमेंट, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…