रिटायरमेंट के बाद हर महीने 2 लाख रुपये मिलेगी पेंशन, जानिए क्या है नियम

नई दिल्ली: बुढ़ापे के खर्चे की चिंता हर इंसान की होती है, अगर आप सोच रहे है कि बुढ़ापा सुरक्षित रहे और बुढ़ापे में पैसे की दिक्कत न हो तो आप पहले से ही प्लानिंग शुरू कर दें. पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन से आपकी नौकरी शुरू हो. जितनी जल्दी […]

Advertisement
रिटायरमेंट के बाद हर महीने 2 लाख रुपये मिलेगी पेंशन, जानिए क्या है नियम

Deonandan Mandal

  • July 4, 2022 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बुढ़ापे के खर्चे की चिंता हर इंसान की होती है, अगर आप सोच रहे है कि बुढ़ापा सुरक्षित रहे और बुढ़ापे में पैसे की दिक्कत न हो तो आप पहले से ही प्लानिंग शुरू कर दें. पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन से आपकी नौकरी शुरू हो. जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट पर उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं- EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह, … इत्यादि

कई योजनाएं चला रही है सरकार

केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई है जिसमें आप निवेश कर सकते है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप जरूर सोचते होंगे कि जब आप रिटायर हों तो पेंशन के तौर पर हर महीने मोटी रकम मिले. इसके लिए आपको आज से ही निवेश करना होगा ताकि 60 साल के बाद आपका बुढ़ापा अच्छी रह सके.

NPS योजना

NPS एक सरकारी पेंशन योजना है जिसमें इक्विटी व डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है. नेशनल पेंशन सिस्टम को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है. रिटायरमेंट के बाद अधिक मासिक पेंशन पाने के लिए आपको NPS योजना में निवेश करना चाहिए.

2 लाख मिलगी मासिक पेंशन

40 सालों तक NPC में हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर आपको 1.91 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके बाद मैच्युरिटी अमाउंट के निवेश पर आपको 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी. साथ ही आपको SWP से 1.43 लाख रु और 63,768 रुपये का मासिक रिटर्न भी मिलेगा. निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रुपये मासिक देते रहेगी.

20 साल में 63,768 रु मासिक पेंशन

20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रु निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त maturity अमाउंट मिलेगा. 6% रिटर्न से 1.27 करोड़ रुपये पर आपको हर महीने 63,768 रु मासिक पेंशन दे सकता है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement