नई दिल्लीः महाराष्ट्र में बीजेपी की मिली महाजीत भारतीय बाजार में जश्न बन रहा है। सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 79,117 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80,000 के स्तर को पार करते हुए शुरूआत की।
उधर एनएसई निफ्टी ने भी 370 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और 14,280 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया और जब बाजार खुला तो भी इतनी ही उछाल देखने को मिली। इसके अलावा एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और जापान निक्केई से लेकर कोस्पी इंडेक्स ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए, जबकि गिफ्ट निफ्टी में 500 अंकों की उछाल आई।
सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी लंबे समय के बाद हरियाली देखने को मिली है। एसबीआई शेयर 2.44% उछलकर 836 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनटीपीसी शेयर 2.27% बढ़कर 374 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा बीएचईएल शेयर 3.99% बढ़कर 375.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि बीएसई लार्जकैप कंपनियों में एलटी शेयर 3.31%, एमएंडएम शेयर 2.99%, रिलायंस शेयर 2.61%, बजाज फाइनेंस शेयर 2.47%, आईसीआईसीआई बैंक 2.30% उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में आरवीएनएल शेयर 7.40%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर 5.42%, इंडियन बैंक शेयर 5.38%, गोदरेज प्रॉपर्टी शेयर 5.38%, इरेडा शेयर 5.12% उछले।
स्मॉलकैप कंपनियों में आईएफसीआई शेयर 12.39%, राइट्स शेयर 10.47%, रेलटेल शेयर 10.06%, आरआईआईएल शेयर 9.95%, इरकॉन शेयर 6.35%, बीईएमएल शेयर 6.28% और हुडको शेयर 6.03% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र में महाबेईज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!
अब संन्यास लेंगे महाराष्ट्र के चाणक्य! चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार ने कहा- मैं घर पर..
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…