Adani Total Gas Share: मथुरा में बायोगैस प्लांट की शुरुआत से Adani Total Gas के शेयर में दिखी तेजी

नई दिल्ली। आज यानी 1 अप्रैल को अडानी समूह की दिग्गज कंपनी अडानी टोटल गैस का शेयर(Adani Total Gas Share) कारोबारी सत्र में 8 फीसदी की बंपर तेजी के साथ उच्चतम स्तर 1000 रुपये के लेवल को टच कर चुका है। ऐसे में शेयर में यह बंपर तेजी अडानी टोटल गैस की सब्सिडियरी कंपनी अडानी […]

Advertisement
Adani Total Gas Share: मथुरा में बायोगैस प्लांट की शुरुआत से Adani Total Gas के शेयर में दिखी तेजी

Nidhi Kushwaha

  • April 1, 2024 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। आज यानी 1 अप्रैल को अडानी समूह की दिग्गज कंपनी अडानी टोटल गैस का शेयर(Adani Total Gas Share) कारोबारी सत्र में 8 फीसदी की बंपर तेजी के साथ उच्चतम स्तर 1000 रुपये के लेवल को टच कर चुका है। ऐसे में शेयर में यह बंपर तेजी अडानी टोटल गैस की सब्सिडियरी कंपनी अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड द्वारा बरसाना बायोगैस प्लांट के फेज वन के ऑपरेशन के बारे में दी गई सूचना के बाद आई है।

दरअसल, अडानी टोटल गैस की इस सब्सिडियरी कंपनी यानी अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपना प्लांट बनाया हुआ है। ऐसे में फेज वन के स्टेबलाइजेशन होने के बाद यह प्लांट एग्रीकल्चर वेस्ट और जानवरों के गोबर का इस्तेमाल करके प्रतिदिन 225 टन के हिसाब से प्रोसेस करेगी। वहीं इस प्रोसेस की मदद से लगभग 10 टीडीपी सीबीजी जेनरेट होगी।

बता दें कि मथुरा जिले में स्थित अडानी समूह का यह प्लांट अगले तीन चरणों में देश का सबसे बड़ा एग्रीकल्चर वेस्ट का इस्तेमाल करके बायो सीएनजी बुलाने वाला प्लांट बन जायेगा। हालांकि अभी यह अपने पहले चरण में है। इसमें पूर्ण कमीशनिंग के पश्चात 600 टन प्रतिदिन (टीपीडी) फीडस्टॉक की कुल क्षमता प्राप्त होगी जिससे 42 टन प्रतिदिन से अधिक कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) और 217 टन प्रतिदिन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उत्पादन किया जाएगा। अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड के मथुरा वाले प्लांट की टोटल कॉस्ट करीब 200 करोड़ रुपये है। यह प्लांट चरण 3 में पूर्ण डिजाइन क्षमता तक पहुंचने पर, भारत का सबसे बड़ा एग्री-वेस्ट आधारित बायो-सीएनजी प्लांट बन जाएगा।

वहीं अगर अडानी टोटल गैस स्टॉक(Adani Total Gas Share) की बात करें तो ये स्टॉक हाल में ही 52 वीक के हाई लेवल 1259 रुपये से नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया था। फिलहाल ये स्टॉक अपने पीक लेवल से करीब 21 फीसदी नीचे है। अडानी टोटल गैस स्टॉक पिछले 6 महीने में 60 फीसदी का रिटर्न भी दे चुका है और इस 6 महीने के दौरान निफ्टी ने करीब 15 फीसदी का ही रिटर्न दिया था।

Advertisement