Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Adani Group :अडानी ग्रुप से जुड़ने के बाद इन शेयरों में भारी खरीदारी

Adani Group :अडानी ग्रुप से जुड़ने के बाद इन शेयरों में भारी खरीदारी

नई दिल्ली : आज शेयर बाजार में तेज़ी देखने को मिल रही है जहा दिग्गज शेयरों में तेज़ी का माहौल बना हुआ है वही बीते मंगलवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद से दुनिया भर के बाज़ारो में गिरावट का दौर जारी था लेकिन उसी गिरावट के बाजार में कुछ ऐसे शेयर […]

Advertisement
Adani Group
  • September 20, 2022 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज शेयर बाजार में तेज़ी देखने को मिल रही है जहा दिग्गज शेयरों में तेज़ी का माहौल बना हुआ है वही बीते मंगलवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद से दुनिया भर के बाज़ारो में गिरावट का दौर जारी था लेकिन उसी गिरावट के बाजार में कुछ ऐसे शेयर भी थे जिनमे भारी खरीदारी देखने को मिल रही थी , हाल ही में अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण किया गया अम्बुजा सीमेंट और ऐ सी सी सीमेंट के शेयर में आग लगी हुई है।

 सीमेंट शेयर में कितनी तेज़ी

बाजार में ये खबर जब से आयी कि इन दोनों सीमेंट शेयरों का अधिग्रहण अडानी ग्रुप द्वारा पूर्ण कर लिया गया है , तब से 2 दिनों के कारोबार में अम्बुजा सीमेंट ( Ambuja Cement ) में लगभग 12% से ऊपर की तेज़ी देखी जा रही है जहा सोमवार के बाजार में गिरावट थी वही अम्बुजा सीमेंट के शेयर में भारी खरीदारी देखी जा रही थी और इस शेयर में 10% की तेज़ी गिरते बाजार में भी देखी गयी।

( ACC Ltd ) ऐ सी सी सीमेंट के शेयर में तेज़ी

अडानी ग्रुप में शामिल होने के बाद ऐ सी सी सीमेंट के शेयर में लगभग 4% तक कि तेज़ी देखी जा रही है , इन शेयरों में आयी भारी खरीदारी यह दिखती है कि अडानी ग्रुप पर लोगो का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा क्यों कि अडानी ग्रुप के हर शेयर में तेज़ी का दौर जारी है। अडानी पोर्ट्स ( Adani Port ) इस समय अपने 52 सप्ताह के हाई प्राइस 980 पर ट्रेड कर रहा है वही अडानी ( Adani Enterprises Ltd ) भी 52 सप्ताह के उच्तम अस्तर 3880 रूपये पर कारोबार कर रहा है इस डील के बाद अडानी समूह के सभी शेयर में तेज़ी देखी जा रही है।

Advertisement